बीएचईएल में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस…

हरिद्वार। समूचे देश और विश्व के साथ-साथ बीएचईएल हरिद्वार में भी शनिवार को ग्यारहवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में बीएचईएल उपनगरी स्थित इंटरनेशनल क्लब के सभागार में, एक योग एवं प्राणायाम प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक (टरबाइन) सुनील कुमार सोमानी तथा महाप्रबंधक (डीएबीजी – अभियांत्रिकी एवं वाणिज्य) अमित गुप्ता थे।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सुनील कुमार सोमानी ने योग एवं प्राणायाम के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि योग एवं प्राणायाम के नियमित अभ्यास से हम अपने शरीर को निरोगी बनाए रख सकते हैं। अमित गुप्ता ने योग एवं प्राणायाम प्रशिक्षण शिविर के सफल आयोजन हेतु योग मण्डल, बीएचईएल हरिद्वार की प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि आज दुनिया के तमाम देश योग के महत्व को समझते हुए इसे अपना रहे हैं ।
उल्लेखनीय है कि 15 जून को इस सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारम्भ, बीएचईएल हरिद्वार के महाप्रबंधक एवं प्रमुख रंजन कुमार द्वारा किया गया था। शिविर में योग प्रशिक्षक ललित रावत ने, अनेक आसनों एवं प्राणायामों का विधिवत अभ्यास कराया। प्रतिभागियों ने भी बड़ी लगन एवं उत्साह के साथ उष्ट्र, शशांक, मंडूक आदि आसनों एवं कपालभाति, अनुलोम-विलोम, भ्रामरी सहित विभिन्न प्राणायामों आदि का अभ्यास किया। शिविर के दौरान एक स्लोगन प्रतियोगित का आयोजन किया गया, जिसके विजेताओं को कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया।
इस अवसर पर योग मंडल, बीएचईएल हरिद्वार के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राणा सहित बीएचईएल के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिजन तथा बड़ी संख्या में योग साधक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन योग मंडल, बीएचईएल हरिद्वार के सचिव शिव प्रकाश ने किया।