कुंभ मेला का पहला शाही स्नान सकुशल संपन्न कराने में मेला आईजी संजय गुंज्याल की अहम भूमिका-पंडित अधीर कौशिक

सुमित यशकल्याण


हरिद्वार । कुंभ मेला का पहला शाही स्नान सकुशल संपन्न कराने में अनुभवी पुलिस अधिकारी आईजी संजय गुंज्याल की निर्णायक भूमिका है। श्री अखण्ड परशुराम अखाड़े के अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने आईजी संजय गंुज्याल व उनकी टीम का हौसला अफजाई करते हुए फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि संत महापुरूषों से समन्वय स्थापित कर अनुभवी पुलिस अधिकारी आईजी संजय गुंज्याल निश्चित तौर पर कुंभ मेले को सकुशल संपन्न कराने में निर्णायक भूमिका निभा रहे हैं। कार्यकुशल अधिकारी के रूप में आईजी संजय गुंज्याल कुंभ मेले में चाक चौबंद सुरक्षा प्रबंध लागू कर रहे हैं।

महाशिवरात्रि का शाही स्नान सकुशल संपन्न कराकर उन्होंने पर आमजन पर अपनी कार्यकुशलता की छाप छोड़ी है। अखाड़ों के शाही स्नान के दौरान अखाड़ां के बीच किसी प्रकार कोई विवाद तक नहीं हुआ। इसके पूर्व संयासी अखाड़ों के रमता पंचों के नगर प्रवेश व पेशवाई कार्यक्रम भी सुरक्षित रूप से संपन्न हुए हैं। बाहर से आने वाले यात्रियों से भी मित्र पुलिस का व्यवहार प्रशसंनीय है। पंडित अधीर कौशिक ने कहा कि पुलिस रात दिन अपनी सेवाएं देकर समाज को सुरक्षा प्रदान करती है। कुंभ मेला आईजी संजय गुंज्याल हमेशा ही व्यापारियों, सामाजिक संस्थाओ, आश्रम अखाड़ों के प्रतिनिधियों से समन्वय कर पर्वो को संपन्न करा रहे हैं। ऐसे पुलिस अधिकारियों व उनकी टीम का मनोबल बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। उन्होनें कहा कि कुंभ मेला सनातन धर्म व परंपरांओं को दर्शाने वाला पर्व है। कुंभ मेले में संत महापुरूषों के दर्शन मात्र से ही भक्तों का कल्याण हो जाता है। उन्होंने पुलिस की कार्यकुशलता की प्रशंसा कर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!