सुमन नगर की इन अवैध कॉलोनियों पर चला आज एचआरडीए का बुलडोज़र, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। हरिद्वार में काटी गई अवैध कॉलोनियों पर लगातार हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण का शिकंजा कसता जा रहा है शुक्रवार को भी प्राधिकरण की विशेष टीम ने सुमन नगर रानीपुर क्षेत्र की 06 कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया इस दौरान काटी गई सभी कॉलोनियों में बनाई गई सड़कें लगाए गए खंभों को ध्वस्त कर दिया गया साथ ही इन कॉलोनी को काटने वालों को नोटिस जारी कर दिया गया है।
हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण से बिना स्वीकृति दिए अवैध रूप से काटी जा रही कालोनियों एवं किए जा रहे निर्माण ऊपर अधिकारी सख्त हो गए हैं पूर्व में भी अलग-अलग क्षेत्रों की कई दर्जन कॉलोनियों को जहां ध्वस्त किया जा चुका है वही भारी संख्या में अवैध रूप से बनाए गए मकान-दुकानों को भी प्राधिकरण की टीम सील कर चुकी है शुक्रवार को भी रानीपुर क्षेत्र के सुमन नगर इलाके में प्राधिकरण की टीम जेसीबी लेकर पहुंची और यहां पर अवैध रूप से काटी गई 06 कॉलोनियों को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया कॉलोनी में बनाई गई सड़कों और दीवारों पर बुलडोजर चलाया गया साथ ही यहां पर लगाए गए बिजली के खंभे भी तोड़ दिए गए।
इन कोलोनाइजर की कालोनी की गई सील…
उनका विवरण निम्नानुसार है: —
प्रत्येक अवैध रूप से विकसित की जा रही कालोनी का क्षेत्रफल लगभग 12 बीघा…
बंदा नंबर 6 &7 के मध्य सतीश व सुनील कुमार
बंदा नंबर 3 व 4 के मध्य हितबद्ध व्यक्ति/कॉलोनाइजर
दर्शन बंध चार व पांच के मध्य
आशीष अग्रवाल रोड नंबर 1 के बीच में धनौरी रोड
विकास त्यागी बंध नंबर 4 वह बंदा नंबर 3 के मध्य
अर्जुन गुसाई व चंदन बंधनंबर 5 & 6 के मध्य