ग्रीष्म काल में यात्रियों की सुविधा हेतु पीने के स्वच्छ एवं शीतल जल हेतु मुरादाबाद मण्डल द्वारा रेलवे स्टेशनों पर निरंतर किये जा रहे विशेष प्रबंध…
मुरादाबाद। आगामी गर्मी के मौसम और संभावित गर्मी की लहरों की आशंका को देखते हुए, मुरादाबाद मण्डल अपने सभी स्टेशनों पर यात्रियों को स्थापित मानदंडों के अनुसार स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रतिवर्ष की भांति ग्रीष्मकाल में यात्रियों को मुरादाबाद मण्डल के स्टेशनों एवं गाड़ियों में स्वच्छ एवं शीतल जल उपलव्ध हो सके, इसके लिए विशेष प्रबंध किये गए हैं। जिसका उद्देश्य रेल यात्रियों की यात्रा को सुगम ओर आरामदायक बनाना है। मण्डल के सभी स्टेशनों पर उपलब्ध पानी के टैप में सब समय जल की उपलब्धता एवं पानी के टैप के आसपास विशेष साफ़ सफाई को निरंतर सुनिश्चित किया जा रहा है। पानी के टैप में निरंतर शीतल जल उपलव्ध हो इसके लिए वाटर कूलर लगाये गए हैं। मण्डल में पर्याप्त वाटर कूलरों की व्यवस्था की गई है, ताकि यात्रियों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिल सके। सभी खान पान स्टाल, खानपान ट्राली तथा भोजनालय में “रेल नीर” पानी की बोतल की पर्याप्त मात्रा को प्रतिदिन सुनिश्चित किया जा रहा है, ताकि रेल यात्रियों को कम कीमत में शीतल एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होता रहे।
स्टेशनों पर वाटर वैंडिंग मशीनों द्वारा किफायती दर पर स्वच्छ एवं शीतल जल उपलब्ध कराया जा रहा है। वाटर वैंडिंग मशीनों द्वारा यात्रीगण अपने पीने के पानी के बोतलें एवं अन्य साधनों को स्वयं भी भर सकते है। यात्रियों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए प्रमुख स्टेशनों पर स्काउट्स एवं गाइड्स एवम् स्वयं सहायता समूहों को भी पेयजल वितरण की जिम्मेदारी दी गई है। ट्रेनों के कोचों में भी निरंतर पानी के उपलब्धता के लिए ओबीएचएस (OBHS) स्टाफ को जरूरी निर्देश दिए गए है, जिसकी निरंतर निगरानी स्वयं अधिकारियों एवं कंट्रोल रूम द्वारा की जा रही है। इसके साथ ही ट्रेनों के शौचालयों एवं वाशबेसिन में पानी की उपलब्धता एवं प्रेशर की जांच के लिए, वाटर फिलिंग स्टेशनों एवं संबंधित विभाग को निर्देशित कर दिया गया है।
रेल प्रशासन अपने यात्रियों की सुगम एवं सफल यात्रा के लिए निरंतर प्रयासरत है, यात्री किसी भी समय अपनी रेल सम्बन्धी समस्या के लिए रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 या रेल मदद ऐप की सहायता ले सकते हैं।