कुम्भ मेले में गंगा की स्वच्छता के लिये घाटो पर रखे गए आस्था कलश ही कर रहे है गंगा मैली, जानिये
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। गंगा घाटों पर गंगा की स्वच्छता के लिए रखे गए आस्था कलश अब गंगा को मैली करने लगे हैं, कुंभ मेले के दौरान गंगा को स्वच्छ और निर्मल रखने के लिए नमामि गंगे योजना के तहत गंगा घाटों पर विशाल आस्था कलश रखे गए थे, जिसके पीछे यह उद्देश्य था कि आने वाले श्रद्धालु गंगा स्नान के बाद अपने पुराने कपड़े गंगा में ना डालकर इन आस्था कलश में डालेंगे और उसके बाद सफाई कर्मचारी इन कपड़ों को निकाल कर घाटों की सफाई करेंगे,
यह कलश ही अब गंगा को मैली करने का कारण बन गए हैं सिंहद्वार से लेकर डाम कोठी तक बने गंगा घाटों पर इन आस्था क्लास के पास बड़ी मात्रा में गंदे कपड़ों के ढेर लगे हुए हैं जिनकी अभी तक किसी ने सुध नहीं ली है और यह गंदे कपड़े गंगा जी में जाकर गंगा को मैली कर रहे हैं और संबंधित विभाग गंगा की स्वच्छता के नाम पर लाखों रुपए खर्च कर अपने घर बैठ गया है, कुंभ मेले में किस तरह से बजट को ठिकाने लगाया जाता है नमामि योजना का ये कार्य उसकी एक बानगी बना हुआ है।