जिलाधिकारी की सख्ती और एसडीएम की सूझ बुझ के चलते लोग स्वयं हटाने लगे हैं अतिक्रमण…
हरिद्वार। जिला प्रशासन द्वारा शहर में किए गए अतिक्रमण को चिन्हित करके हटाने का कार्य किया जा रहा है। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने अतिक्रमण को हटाने के सख्त निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करते हुए एसडीएम पूरण सिंह राणा ने विभिन्न विभागों की टीम के साथ सप्तऋषि क्षेत्र सहित शहर में अतिक्रमण हटाने की शुरुआत की है। एसडीएम ने सप्तऋषि क्षेत्र, भारत माता मंदिर, दूधाधारी चौक पर अतिक्रमण को चिन्हित करके लाल निशान लगा दिए थे और लोगों को समझा-बुझाकर स्वयं ही अतिक्रमण हटाने को कहा गया है जिसके बाद अब लोगों ने अतिक्रमण को स्वयं ही हटाना शुरू कर दिया है। 02 दिन से भारत माता मंदिर क्षेत्र में लोग स्वयं अतिक्रमण हटा रहे थे। शुक्रवार के दिन दूधाधारी चौक क्षेत्र में भी लोगों ने अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया है।
एसडीएम पूरण सिंह राणा ने कहा कि जो रास्ते लोगों के लिए बनाए गए हैं वह जितने चौड़े होंगे लोगों का उतना ही ज्यादा व्यापार होगा और यात्रियों को भी आने-जाने में सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि यह लोगों की अच्छी पहल है कि प्रशासन के समझाने के बाद वह स्वयं ही अतिक्रमण हटा रहे हैं इसके बाद भी कहीं अतिक्रमण किया जाएगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।