श्रद्धा मर्डर केस को लेकर सोशल मीडिया पर कमेंट लिखकर घिरे कांग्रेस के पार्षद, लोगों ने बताया शर्मनाक, की निंदा, जानिए…
हरिद्वार। श्रद्धा मर्डर केस के बाद लिव इन रिलेशनशिप और लव जिहाद जैसे मुद्दे को लेकर लंबी बहस छिड़ी हुई है। लोग सोशल मीडिया पर तरह-तरह की पोस्ट करके अपने विचार रख रहे हैं। वहीं हरिद्वार में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के दौरान कांग्रेस पार्षद को शर्मनाक और गैर जिम्मेदाराना कमेंट करना भारी पड़ गया। लोगों ने पार्षद सुहेल अख्तर को आड़े हाथों लेते हुए सोशल मीडिया पर जमकर फटकार लगाई। दरअसल सोशल मीडिया पर एक प्रोफाइल से पोस्ट की गई जिसमें लव जिहाद की ओर इशारा करते हुए लिखा गया कि ऐसे मामलों में हिंदू लड़कियों की ही जान जाती है जबकि दूसरे समुदाय की लड़कियों के साथ इस तरह की घटनाएं नहीं घटती। जिसके बाद कांग्रेस के पार्षद सुहेल अख्तर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि ‘ये अंदर की बात है’ पार्षद की ऐसी प्रतिक्रिया से उस पोस्ट को पढ़ने वाले लोगों का पारा हाई हो गया और उन्होंने पार्षद को जमकर फटकारा। किसी ने पार्षद को गैर जिम्मेदार तो किसी ने बेशर्म करार दिया।
श्री अखंड परशुराम अखाड़े ने की बयान की निंदा…
श्री परशुराम अखाड़े अध्यक्ष पंडित अधीर कौशिक ने कांग्रेसी पार्षद सोहेल अख्तर के बयान की निंदा करते हुए कहा है कि जिहादी जिहादी ही रहेंगे, इस तरह के बयान से इनकी मानसिकता उजागर होती है। सोशल मीडिया पर इस तरह के कमेंट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
“ये अंदर की बात है” पर पार्षद सोहेल अख्तर ने यह कहा…
कांग्रेसी पार्षद सोहेल अख्तर ने अंदर की बात कमेंट पर कहा कि मेरे कमेंट का गलत मतलब निकाला जा रहा है। उनका कहना था कि सूटकेस के अंदर क्या है उसमें श्रद्धा है या रेशमा, यह तो खोलने के बाद ही पता चलेगा, बीजेपी के लोग इस तरह के कमेंट क्यों डाल रहे है ,