मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कावड़ियों के पैर धोकर किया स्वागत, देखें वीडियो…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज हरिद्वार पहुंचकर शिवभक्त कांवड़ियों का पैर धोकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किया, भारी बरसात के बावजूद मुख्यमंत्री अपने तय कार्यक्रम के अनुसार हरिद्वार पहुंचे और शिव भक्तों का स्वागत किया। शिवभक्त कांवड़ियों ने भी मुख्यमंत्री की इस पहल का स्वागत करते हुए उनकी सराहना की।
धर्मनगरी हरिद्वार में पवित्र सावन के महीने में चलने वाली कांवड़ यात्रा चल रही है। जिसमें लाखों कावड़िए गंगाजल लेकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं, भारी बारिश के बीच आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार पहुंचकर कांवड़ियों के पैर धोकर, फूल मालाएं, पटका और गंगाजली भेंट कर उनका स्वागत किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि 02 साल बाद हरिद्वार में कांवड़ यात्रा शुरू हुई है, हमारी सरकार ने तय किया था इस बार कांवड़ यात्रा को भव्य रुप दिया जाएगा, आज उन्होंने हरिद्वार आकर स्वयं शिवभक्तों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस बार जिस तरह से चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड बना है उसी तरह से इस बार कांवड़ यात्रा में भी श्रद्धालुओं का रिकॉर्ड बनने जा रहा है, उन्होंने कहा कि कांवड़ियों का स्वागत करना मात्र औपचारिकता नहीं है उन्हें कांवड़ियों के भेष में भगवान शिव दिखाई देते हैं, मैं खुद भगवान भोलेनाथ का भक्त हूं इस मौके पर उन्होंने कांवड़ यात्रा के सकुशल प्रबंधन और सहयोग करने के लिए जिला प्रशासन और सामाजिक संस्थाओं का भी धन्यवाद दिया। आपदा को देखते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में सरकारी मशीनरी को अलर्ट रखा गया है अगर कहीं से भी कोई अप्रिय सूचना प्राप्त होती है तो तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
हरिद्वार कांवड़ लेने आए शिवभक्त कांवड़ियों का मुख्यमंत्री द्वारा स्वागत किए जाने पर कांवड़िए बहुत उत्साहित दिखाई दिए। उनका कहना है कि यह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अच्छी पहल है उन्होंने इस कार्य की सराहना करते हुए कहा कि यह हमारा सौभाग्य और भगवान शिव की कृपा है कि आज उनका स्वागत प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया है।
इस मौके पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व लक्सर विधायक संजय गुप्ता, जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे, एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत, एडीएम वीर सिंह बुदियाल, एसडीएम पूरण सिंह राणा, सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश कुमार, भाजपा नेता डॉ. विशाल गर्ग, बहादराबाद भाजपा मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा सहित तमाम प्रशासनिक अधिकारी और बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे, कार्यक्रम का संचालन डॉ. नरेश चौधरी ने किया।