हाइवे पर डाक कांवड़ लेकर जा रहे हरियाणा और यूपी के कावड़ियों में खूनी संघर्ष, कई घायल, एक की मौत…
डाक कांवड़ियों की 02 टोली आपस मे भिड़ी।
रास्ते मे एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के कांवड़ियों की धारदार हथियारों और लाठी-डंडो से जमकर की पिटाई।
एक कांवड़िए की मौत, कांवड़िए घायल।
उत्तराखंड के मंगलौर में हुई घटना।
मुज़फ़्फरनगर के कस्बा सिसौली निवासी डाक कांवड़िए की हुई मौत।
सेना में जवान है मृतक कांवड़िया कार्तिक पुत्र योगेंद्र।
आरोपियों ने मुजफ्फरनगर के बरला में हरियाणा के कांवड़ियों ने सिसौली के कांवड़ियों पर फिर किया हमला।
थाना छपार में 04 आरोपी कांवड़िए गिरफ्तार।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस।