बड़ी खबर, चेन्नई में 28 हाथी कोरोना संक्रमित होने के बाद उत्तराखंड के राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क में क्या है इंतजाम। जानिए
हरिद्वार/ तुषार गुप्ता
इंसानों के बाद कोरोना संक्रमण वन्य जीव में भी पैर पसारने लगा है। चेन्नई में 28 हाथी कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उत्तराखंड में हाथियों के संवर्धन एवं संरक्षण को लेकर विश्व में मशहूर राजा जी टाइगर रिजर्व पार्क में भी कोरोनावायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं, पार्क निदेशक डीके सिंह ने बताया कि कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए पहले से ही पर्यटको के लिए बंद कर दिया गया है। रोज पार्क की टीमें जंगल में गस्त कर रही हैं, अभी तक इस पार्क में कोई भी वन्य जीव में संक्रमण का मामला सामने नहीं आया है पार्क प्रशासन अपनी तरफ से पूरा एहतियात बरत रहा है।