शुद्ध पेयजल की सप्लाई बाधित होने से नाराज सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने जल संस्थान के खिलाफ़ किया प्रदर्शन, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के मध्य क्षेत्र पुरानी सब्जी मंडी चौक, रामघाट, विष्णु घाट, बड़ा बाजार, मोती बाजार, अपर रोड, ब्रह्मपुरी, जोगिया मंडी, भल्ला रोड इत्यादि क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल की सप्लाई बाधित होने से गुस्साए सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने आवाज संगठन के अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में पुरानी सब्जी मंडी चौक पर जल संस्थान के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के हरिद्वार आगमन पर कांवड़ मेला की समीक्षा के दौरान ध्यान आकर्षित कराया, आने वाले दिनों में कांवड़ मेले के दृष्टिगत हर की पौड़ी, रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, उत्तरी हरिद्वार, मध्य हरिद्वार समस्त मेला क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की पूर्ति 24 घंटे संचालित किए जाने की मांग को प्रमुखता से उठाया।
इस अवसर पर आवाज संगठन के अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि लगभग तीन माह से हरिद्वार के हृदय स्थल मोती बाजार, बड़ा बाजार, पुरानी सब्जी मंडी चौक इत्यादि क्षेत्रों में जल संस्थान द्वारा शुद्ध पेयजल की पूर्ति बगैर किसी सूचना के प्रतिबंधित की जाती है जिससे धर्मशाला आश्रम व तीर्थ नगरी में आने वाले तीर्थ यात्रियों को पेयजल ना मिलने के कारण मजबूर होकर महंगे दामों पर पानी की पैक बोतलें खरीदनी पड़ती हैं जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है, माँ गंगा में आस्था रखने वाले तीर्थ यात्रियों व स्थानीय निवासियों को जल संस्थान द्वारा पेयजल आपूर्ति 24 घंटे जारी रखनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिस प्रकार से शासन-प्रशासन द्वारा होने वाले कांवड़ मेले के दौरान आने वाले कांवड़ियों की संख्या 04 से 05 करोड़ बताई जा रही है, उसको ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार की ओर से पेयजल आपूर्ति के लिए अलग से शासन के किसी सीनियर आईएएस की निगरानी में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ कमेटी का गठन किया जाना न्याय संगत होगा।
पेयजल आपूर्ति 24 घंटे सप्लाई की मांग करते सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों में श्रमिक कल्याण परिषद के रामस्वरूप रतूड़ी, अवधेश कोठियाल, सुंदरलाल राजपूत, हंसराज अरोड़ा, रवि सभरवाल, कुंवर सिंह मंडवाल, मोहित कुमार गर्ग, संजय भारद्वाज, रवि अरोड़ा, प्रवीण कुमार, साहिल अरोड़ा, प्रदीप सिंह, किशन कुमार अरोड़ा, संदीप, राजेश दुआ, रोहित, संजय कुमार बंसल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।