उत्तरकाशी के बाद टिहरी में भी बारिश ने मचाई तबाही, खेत खलियान,गांव की संपर्क सड़कें और पुलिया भी क्षतिग्रस्त, देखें वीडियो
सुमित यशकल्याण
टिहरी। पहाड़ों पर 2 दिन से हो रही है आफत की बारिश, उत्तरकाशी जिले में बारिश के तांडव से हुए नुकसान के बाद अब टिहरी जिले में भी बारिश के तांडव की खबरें आने लगी है
देर रात से लगतार जारी है जिले में मुश्लाधर बारिश, लगातार बारिश होने से कई नदियों, नालों का जलस्तर उफान पर है, कई ग्रामीण क्षेत्रो के मोटरमार्गो पर भूस्खलन से मलबा आने से अवरोध पैदा हो गया है, सबसे ज्यादा बालगंगा तहसील के मेड गांव में अतिवृष्टि हुई है,अतिवृष्टि से 2 मकानों के अंदर मलबा घुस गया है खेतो को काफी नुकसान हुआ है , ज्यादा बारिश से नाले ,गदेरे का जलस्तर बढ़ने से गांव को जोड़ने वाली पुलिया भी छतिग्रस्त हो गई है