121 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज, कुट्टू का आटा खाने से फूड प्वाइजनिंग का हुए थे शिकार, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। नवरात्र के पहले दिन कुट्टू का आटा खाने से बीमार हुए 121 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। सरकारी व निजी अस्पतालों में अभी 05 बीमार भर्ती हैं। जिनकी हालत भी सामान्य बताई जा रही है। बता दें कि नवरात्र के पहले दिन कुट्टू के आटे से बने व्यंजन खाने से ब्रह्मपुरी, काशीपुरा श्यामपुर कांगड़ी, गाजी वाली के कई लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए थे। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।अब उनकी हालत सामान्य हो जाने के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है। जो मरीज अस्पताल में भर्ती हैं उन्हें भी आज डिस्चार्ज कर दिया जाएगा।