ओमिक्रोन की रोकथाम के लिये नई SOP जारी, रात्रि कर्फ्यू का समय बढ़ाने के साथ ये किया गए प्रावधान, जानिए…
उत्तराखण्ड / सुमित यशकल्याण।
देहरादून। प्रदेश में बढ़ते ओमिक्रोन के मामलों को देखते हुए शासन ने बुधवार देर शाम नई SOP जारी की है। मुख्य सचिव डॉक्टर सुखबीर सिंह संधू ने एसओपी जारी की है जिसमें रात्रि कर्फ्यू का समय बढ़ाया गया है। रात्रि 10:00 से सुबह 6:00 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा। बाहर से आने वाले यात्रियों को दोनों डोज़ लगाने का प्रमाण पत्र या 72 घंटे पहले की RTPCR नेगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य होगी। इसके साथ ही अन्य प्रावधान एसओपी में किए गए हैं। सभी को मास्क पहनना अनिवार्य होगा। साथ में सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए कोविड-19 के नियमो का पालन करना होगा, नहीं तो प्रशासन द्वारा दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
पूरी SOP डाउनलोड करके विस्तार से पढ़े