आरोग्य मेडीसिटी में होगा, समस्त रोगों का निदान : डॉ. महेन्द्र राणा।

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। आरोग्य मेडिसिटी हॉस्पिटल में समस्त रोगों का निदान संभव होगा। ईलाज के लिए मरीजों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा। अब एक ही छत के नीचे गंभीर एवं असाध्य रोगों का उपचार आयुर्वेदिक एवं एलोपैथिक दोनों विधियों से किया जाएगा। उक्त विचार आरोग्य मेडिसिटी हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. महेंद्र राणा ने हॉस्पिटल के शुभारंभ के उपलक्ष में व्यक्त किए।
डॉ. महेंद्र राणा ने बताया कि 11 अगस्त दिन, बुधवार को लक्सर रोड स्थित, जगजीतपुर के बालाजी पुरम कॉलोनी में आरोग्यं मेडिसिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ होने जा रहा है। जिसमें प्रदेश के तमाम बड़े नेताओं के साथ महामंडलेश्वर-संत, प्रशासनिक अधिकारी सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहेंगे। राणा ने कहा कि हरिद्वार में एक उच्च स्तरीय हॉस्पिटल की आवश्यकता शिद्दत से महसूस की जा रही थी। एक ऐसा हॉस्पिटल जिसमें आयुर्वेदिक एवं एलोपैथिक दोनों विधियों से मरीजों का उपचार संभव हो। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने हॉस्पिटल में दोनों ही पद्धतियों से इलाज करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि देखा गया है कि कई बीमारियों में आयुर्वेदिक व कहीं एलोपैथिक उपचार की आवश्यकता पड़ती है। ऐसा नहीं होने पर मरीजों को भटकने के लिए मजबूर होना पड़ता है। अब आरोग्य मेडिसिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ होने के पश्चात मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा। लक्सर रोड पर स्थित आरोग्य मेडिसिटी हॉस्पिटल का लाभ दोनों ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में रहने वाले निवासियों को मिलेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!