शाही स्नान के दिन कुंभ नगरी में फूटा कोरोना बम, रिकॉर्ड तोड़ कोरोना संक्रमित, जानिये
सुमित यशकल्याण
हरिद्वार। सोमवती अमावस्या पर भी दूसरे शाही स्नान के दिन कुंभ नगरी हरिद्वार में 563 कोरोना के संक्रमित मिले हैं ,इनमें दूसरे राज्यों से स्नान के लिए हरिद्वार आए 112 यात्री भी शामिल हैं, 26 यात्रियों को बॉर्डर से ही लौटा दिया गया है जबकि 86 को कोरोना सेंटर में आइसोलेट किया गया है, मेला क्षेत्र में 102 श्रद्धालुओं की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, महाकुंभ के अभी दो शाही स्नान बाकी हैं तीसरा शाही स्नान कल 14 अप्रैल को होगा उससे पहले कोविड-19 की दूसरी लहर अपनी चरम पर पहुंच गई है, जूना अखाड़े के छह संत कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, जूना अखाड़ा और निरंजनी अखाड़े में लगातार संत कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं, सीएमओ डॉ एसके झा ने सभी को कोविड की गाइडलाइन का पालन करने को कहा है।