आरएसएस ने नगर में हर्षोल्लास से मनाया हरेला पर्व, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। शनिवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हरिद्वार के तत्वावधान में बड़े हर्षोल्लास के साथ बड़ी संख्या में पौधारोपण कर हरेला पर्व मनाया गया। इस दौरान बैरागी कैम्प, ऋषिकुल मैदान, सिंहद्वार के पास, दक्षद्वीप, भगीरथी बिंदु के पास, रघुनाथ मन्दिर आदि क्षेत्रों में स्वयंसेवकों द्वारा पौधारोपण किये गए। साथ ही पिछले वर्ष लगाए गए पौधों को भी खाद्-पानी दिया गया।

दक्षद्वीप में वृहद स्तर पर आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र प्रचार प्रमुख (पश्चिम उप्र व उत्त्तराखण्ड) पदम् जी ने पिछले वर्ष लगाएं गए पौधों में से अधिकांश पौधों के बड़े होने पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हरेला पर्व वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधरोपण का अवसर होता है। उन्होंने कहा कि कुमाऊँ क्षेत्र का लोक पर्व आज विश्व पटल पर अपनी पहचान बना चुका है। उन्होंने कहा कि हरेला पर्व पर पौधारोपण के साथ ही उनका संरक्षण भी सुनिश्चित करना चाहिए। पदम् जी ने कहा कि कोरोना काल मे जब एक-एक ऑक्सीजन के सिलेण्ड के लिए लोग परेशान हो रहे थे। तब ही हरिद्वार के स्वयंसेवको ने ऑक्सीजन लेन बनाने का संकल्प लिया था, जो आज 10-12 फुट के पेड़ों के रूप में दिख रहा है। उन्होंने कहा कि यदि हम एक पौधे को पेड़ का रूप लेने में सहायक बन सकते हैं तो यही वास्तव में हरेला पर्व का महत्व होगा। उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे वर्तमान की जरूरत के साथ ही भविष्य की आवश्यकता है। यदि इन्हें आज रोपित-संरक्षित नही किया गया तो हमारे बच्चों को ऑक्सीजन खरीदनी पड़ेगी। ग्लोबल वार्मिंग विश्वभर के लिए बड़ा संकट है। इससे बचाव के लिए समाज को जागरूक होना पड़ेगा।

नगर सञ्चालक डॉ. यतीन्द्र नागयन ने बताया कि पिछले वर्ष कोरोना के बाद प्रकृति के प्रति जिस प्रकार समाज की चिंता बढ़ी है उससे इस अभियान को बल मिला है। उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर विभाग प्रचारक चिरंजीव, जिला व्यवस्था प्रमुख अनिल गुप्ता, नगर प्रचारक रमेश मुखर्जी, नगर कार्यवाह डॉ. अनुराग, नगर व्यवस्था प्रमुख देशराज शर्मा, नगर सह बौद्धिक प्रमुख डॉ. रतनलाल, सम्पर्क प्रमुख अमित शर्मा, वन विभाग से गजेंद्र, मण्डल कार्यवाह अर्पित अग्रवाल, मुख्य शिक्षक दीपक, कमलेश्वर मिश्र के अलावा दयानन्द शाखा पर जिला सञ्चालक रोहिताश कुँवर, सह नगर कार्यवाह बलदेव रावत, मोनू त्यागी, रघुनाथ शाखा नगर सेवा प्रमुख संजय शर्मा, मण्डल कार्यवाह विकास जैन, सह कार्यवाह अनिल प्रजापति, ऋषिकुल मालवीय शाखा पर सह मण्डल कार्यवाह अमित त्यागी, शारीरिक प्रमुख उमेश, योगेश पांडेय, विकास सैनी, मानव गुप्ता, धर्मेंद्र आदि ने भगीरथ बिंदु पर नगर शरीरिक प्रमुख अभिषेक जमदग्नि, सह मण्डल कार्यवाह सुमित, मायापुर के सरस्वती विघा मन्दिर परिसर में मण्डल कार्यवाह मनीष सैनी, करुणेश जी, विशाल, संजीव आदि सहित 11 स्थानों पर पौधारोपण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!