पायलट बाबा कॉलेज जगजीतपुर में धूमधाम से मनाया गया होली समारोह…
हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल स्थित पायलट बाबा कॉलेज दक्ष रोड, जगजीतपुर में होली समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया। होली के शुभ अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं ने फूलों की होली खेलकर होली का पर्व मनाया और रंगोली प्रतियोगिता में कुसुम, कनक, नंदिनी, अनुराधा, आंचल, कुणाल आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और अनुराधा ने प्रथम स्थान ने प्राप्त किया।
म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता में खुशी शर्मा, श्रेया, शिवानी, रजत दीपक पालीवाल, मनीषा, सोनिया कक्कड़, अंजलि आदि छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। रजत ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रबंध निदेशक सुनील सैनी ने छात्र-छात्राओं को रंग रहित होली खेलने का संदेश दिया और कहा कि होली बुराई पर अच्छाई का प्रतीक त्योहार है, सभी को हर्ष उल्लास के साथ खेलना चाहिए और बताया कि महायोगी महाबलेश्वर पायलट बाबा के सानिध्य में छात्र-छात्राओं को उच्च कोटि की शिक्षा प्रदान की जा रही है। साथ ही साथ सभी फैकल्टी मेंबर एवं छात्र-छात्राओं को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी। होली कार्यक्रम में प्राचार्य राधा, नेहा, हिमानी, वंशिका, निखिल पाल, निखिल शर्मा, डिंपल, उपासना, पुरोहित, सोनिया, अनु वर्मा आदि सभी मौजूद रहे।