राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी, हरिद्वार में विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन…

हरिद्वार। बुधवार को राजकीय मॉडल महाविद्यालय मीठीबेरी, हरिद्वार में आई क्यूं एoसीoके तत्वाधान में एवं साहित्य एवं सांस्कृतिक परिषद के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य प्रो अर्चना गौतम ने किया। 18 मार्च को प्रो सतेंद्र कुमार और डॉ सुमन पांडेय के दिशा निर्देशन में रंगोली और मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गोदावरी सदन (विधिता सोनाली, कशिश, अंकिता) द्वितीय स्थान पर नर्मदा सदन (आंचल, आंचल पाल, सपना, शावेज़) तथा गंगा सदन (मनीषा, शोभांगिनी,शीतल, रुणिका)तृतीय स्थान पर शिप्रा सदन ( संगीता, अंजुम,सोनम, प्रिया)रंगोली डॉ सुनील कुमार,डॉअरविंद वर्मा और डॉ कुलदीप चौधरी रंगोली प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल के सदस्य थे।वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर संगीता द्वितीय स्थान शीतल तृतीय कशिश और सानिया रही।मेहंदी प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्राचार्य प्रो अर्चना गौतम और डॉ सुनील कुमार रहे। इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए आज 19 मार्च को महाविद्यालय में प्रो सतेंद्र कुमार और डॉ सुनीता बिष्ट के दिशा निर्देशन में काव्य पाठ, तात्कालिक भाषण और क्राफ्ट आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।काव्य पाठ में प्रथम स्थान पर कशिश द्वितीय स्थान पर विधिता तथा तृतीय स्थान पर शीतल रही। काव्य पाठ के निर्णायक मंडल की भूमिका में प्रोo सतेंद्र कुमार, डॉ सुमन पांडेय और श्री शशिधर उनियाल रहे।तत्कालीन भाषण में प्रथम स्थान पर कशिश द्वितीय स्थान पर अंकिता और रुणुका तृतीय स्थान पर गुलफाम तत्कालिन भाषण के निर्णायक मंडल में डॉ सुनील कुमार, डॉ अरविंद वर्मा, डॉ कुलदीप चौधरी रहे।वही क्राफ्ट में प्रथम स्थान पर संजना द्वितीय स्थान पर कशिश तृतीय स्थान पर अंकिता रही। क्राफ्ट के निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ देशराज , डॉ सुनीता बिष्ट, श्रीमती पूनम सिंह रही।कार्यालय से वरिष्ठ सहायक श्री शशिधर उनियाल ने सभी को आज के कार्यक्रम के लिए सभी को शुभकामनाएं दी और बच्चों को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी । अंत में कार्यक्रम के परिणामों की घोषणा करते हुए प्राचार्य ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।कर्मचारी सूरज ,कुलदीप और छात्र-छात्राओं में गुलफाम, नवनीत, पूजा, ईशा,प्रियंका, विधाता , सुरभि,स्वाति,अंकिता,संगीता,सपना ,आंचल प्रियंका, लव कुश, शीतल, उमा ,भारती, नवनीत , नन्द, सौरभ सिंह, प्रीतम, अंशु, संध्या प्रिया ,कशिश, सोनाली नेगी इत्यादि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।