धूमधाम से मनाया गया ग्राम मरगुबपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। ग्राम मरगुबपुर स्थित राजकीय महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री किरणपाल वाल्मिकी और रुड़की कोषाध्यक्ष किरण बिष्ट ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान खेलकूद प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया साथ ही मुख्य अतिथियों द्वारा शिक्षक अनिल कुमार की पुस्तक भारतीय राष्ट्रवाद में बाल गंगाधर तिलक का योगदान का विमोचन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व राज्यमंत्री किरण पाल वाल्मिकी ने कहा कि युवा देश का भविष्य हैं। उन्हे जिस प्रकार की शिक्षा दी जाएगी वैसा ही समाज और देश बनेगा। बच्चों को पढ़ाई के साथ साथ खेलकूद में भी अपनी प्रतिभा दिखानी चाहिए। हर धर्म, वर्ग के बच्चे एकसाथ बैठकर विद्यालय, महाविद्यालय में शिक्षा ग्रहण करते हैं।

कोषाध्यक्ष किरण बिष्ट ने कहा कि सरकार शिक्षा क्षेत्र में बहुत अधिक कार्य कर रही है। नए नए शिक्षण संस्थान खोले जा रहे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. सत्यपाल सिंह, शैफाली शुक्ला, मंजू अग्रवाल, मुकेश गुप्ता, पूनम, मास्टर अहसान, मास्टर शकील, मास्टर शमीम, जुनैद आलम, लुकमान, छात्र संघ अध्यक्ष शोएब, शाहनुमा, सालिहा, मोनिका, मुस्तफ्सिर, तैय्यब, मुस्कान परवीन, साईला, गुलशन, मनीषा राना, रुचि राना, ज्योति पैन्यूली, रुचि, सिमरन, सलोनी, सना खातून आदि सैकड़ों छात्र छात्रा उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!