पुस्तकों के साथ शिक्षकों ने साझा किये अपने अनुभव…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। बीआरसी बहादराबाद में पोटली पुस्तकालय कार्यक्रम के तहत विकासखंड बहादराबाद के चयनित 50 विद्यालयों में पुस्तकों की पोटली प्रदान की गई। कार्यक्रम में शिक्षकों ने पोटली के साथ अपने अनुभव साझा किये।
विदित हो की गत वर्ष सितम्बर माह में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की पहल पर इस कार्यक्रम की शुरूआत की गयी थी। फाउंडेशन के जिला समन्वयक दीपक दीक्षित ने बताया कि कार्यक्रम के क्रियान्वयन हेतु प्रथमतः 120 प्राथमिक विद्यालय चयनित किये गये थें जिनमे भाषा का अध्यापन कर रहे शिक्षक इस पोटली के माध्यम से बच्चों को अंग्रेजी एवं हिन्दी भाषा की जानकारी दे रहे हैं।

पुस्तकों के वितरित किये सेट की विद्यालयो में अदला बदली की जाती है। बीआरसी कार्यालय पर ब्लॉक के चयनित विद्यालयों के शिक्षकों ने अपने अपने अनुभव साझा किये। अवगत कराया की बच्चे किस तरह पुस्तकों के साथ गतिविधि का आनंद लेकर अधिगम कर रहे हैं। एक गतिविधि के माध्यम से फाउंडेशन की ओर से उपस्थित समन्वयक शिविका, राइमा, प्राची एवं महिमा ने स्वतंत्र पठन, सहपठन आदि की जानकारी दी। अध्यापकों ने कहानी एवं कविता लिखकर अपने हुनर का परिचय दिया। इस अवसर पर चयनित विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!