एसएमजेएन महाविद्यालय में किया गया अभिभावक-प्राध्यापक मीटिंग का आयोजन…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शनिवार को एसएमजेएन महाविद्यालय में शिक्षक मीटिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में एम.ए. तथा एम.काॅम. के छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने भाग लिया तथा महाविद्यालय के प्राध्यापकों व प्राचार्य से संवाद स्थापित किया। कार्यक्रम में अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने अभिभावकों को महाविद्यालय में चल रहे विभिन्न कार्यक्रमों तथा योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने छात्रा सुरक्षा, निरंजनी सुपर-33, महाविद्यालय की क्रीड़ा गतिविधियों एवं विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों के बारे में अभिभावकों का परिचय कराया।
डाॅ. बत्रा ने कहा कि अभिभावकों के सहयोग से महाविद्यालय निरन्तर प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा तथा महाविद्यालय की गौरवपूर्ण परम्परा अक्षुण्ण रहेगी। डॉ. बत्रा ने बताया कि कालेज प्रबन्धन एवं कालेज प्रबंधन समिति के अध्यक्ष श्री महंत रविन्द्र पुरी ने कोरोना काल में जिस प्रकार से मानवता की सेवा में अपना उत्कृष्ट योगदान दिया उसके लिए हम सभी उनके प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के योगदान अविस्मरणीय है। अभिभावक-प्राध्यापक कालेज के विकास की नीव होते हैं।
कार्यक्रम का संचालन अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी द्वारा किया गया। उन्होेंने कहा कि सामान्यतः महाविद्यालय स्तर पर अभिभावक-शिक्षक मीटिंग कम देखने को मिलती है, लेकिन यह महाविद्यालय की गौरवशाली परम्परा है कि यहाँ अभिभावक, शिक्षकों के निरन्तर सम्पर्क में रहते हैं तथा समय समय पर अपने पुत्र-पुत्रियों की प्रगति के बारे में जानते रहते हैं। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया कि वे महाविद्यालय में आने की स्वस्थ परम्परा की नींव को कायम रखें। राजनीति विज्ञान विभागाध्यक्ष विनय थपलियाल ने अभिभावकों के सम्मुख सभी प्राध्यापक साथियों का परिचय कराया तथा कहा कि महाविद्यालय के प्राध्यापक चाहे वे किसी भी विभाग से सम्बन्धित हों, देश तथा विदेश में ख्यातिलब्ध हैं तथा उनके ज्ञान व अनुभव का छात्र-छात्रा सकारात्मक प्रयोग करें।
इस अवसर पर समाजशास्त्र विभाग के अध्यक्ष डाॅ. जे.सी आर्य तथा अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डाॅ. नलिनी जैन भी उपस्थित थी। कार्यक्रम के संयोजक डाॅ. शिवकुमार चौहान थे। कार्यक्रम में श्रीमती रिंकल गोयल, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, श्रीमती रिचा मिनोचा, कु. आस्था आनन्द, डाॅ. विनीता चौहान, डाॅ. मिनाक्षी शर्मा, दिव्यांश शर्मा, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. मोना शर्मा, डाॅ. रेनू सिंह, डाॅ. सरोज शर्मा, डाॅ. रजनी सिंघल आदि उपस्थित थे। अभिभावकों में भानू प्रताप कोरी, मोहन शर्मा, मंगला सिंह, विश्वरंजन, नवनीत शर्मा, पदम सिंह, अमन सक्सेना, विनोद, नवनीत शर्मा, कोमल आदि उपस्थित थे।