एसएमजेएन महाविद्यालय में समान नागरिक संहिता हेतु बैठक का किया गया आयोजन…

हरिद्वार। उत्तराखण्ड उच्च शिक्षा निदेशालय के निर्देशानुसार सोमवार को एसएमजेएन महाविद्यालय में समान नागरिक संहिता (यू.सी.सी.) के व्यापक प्रचार एवं सफल सम्पादनार्थ हेतु एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि उत्तराखण्ड सरकार द्वारा लागू समान नागरिक संहिता के तहत सभी नागरिकों, जिनका विवाह 26 मार्च, 2010 के पश्चात हुआ है, के विवाह का पंजीकरण अनिवार्य किया गया है। इस महत्वपूर्ण कार्य को युद्धस्तर पर पूर्ण किये जाने हेतु निर्देश जारी किये गये हैं। प्रो. बत्रा ने बताया कि यू.सी.सी. के प्रचार प्रसार हेतु शीघ्र ही सेमिनार अथवा वर्कशॉप आयोजित करायी जायेगी, जिसके लिए विभिन्न समितियों का गठन कर दिया गया है, जिसमें यादवेन्द्र सिंह, डॉ. पूर्णिमा सुन्दरियाल, डॉ. पल्लवी राणा तथा विनीत सक्सेना को जिम्मेदारी दी गयी है।
अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने बताया कि महाविद्यालय के विवाहित कार्मिकों का विवाह पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया जाना है, जिसके लिए महाविद्यालय द्वारा नोडल अधिकारी यादवेन्द्र सिंह व डॉ. पल्लवी राणा को नियुक्त किया गया है। डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि शीघ्र ही समस्त प्राध्यापक व कर्मचारी शीघ्र ही अपने विवाह का पंजीकरण यू.सी.सी. पोर्टल पर अनिवार्य रूप से करवाना सुनिश्चित करें।
प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा के आदेशों को त्वरित गति से पालन करते हुए नोडल अधिकारी यादवेन्द्र सिंह व डॉ. पल्लवी राणा द्वारा समस्त विवाहित कार्मिकों को यू.सी.सी. पोर्टल पर विवाह के पंजीकरण हेतु शपथ पत्र का प्रारूप तैयार कर लिया गया है तथा जो अविवाहित कार्मिक हैं, उनकी सूची तैयार कर, उनको यू.सी.सी. प्रयोगार्थ शपथ-पत्र का प्रारुप उपलब्ध करा दिया गया है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ. मन मोहन गुप्ता, प्रो. जगदीश चन्द्र आर्य, डॉ. नलिनी जैन, डॉ. मिनाक्षी शर्मा, डॉ. मोना शर्मा, डॉ. लता शर्मा, डॉ. गीता शाह, डॉ. पदमावती तनेजा, अंशु सिंह, दीपिका आनन्द, डॉ. विनीता चौहान, डॉ. रजनी सिंघल, श्रीमती रिचा मिनोचा, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमति आस्था आनन्द, डॉ. आशा शर्मा, दिव्यांश शर्मा, डॉ. रेनू सिंह, डॉ. लता शर्मा, डॉ. सरोज शर्मा, डॉ. विजय शर्मा, वैभव बत्रा, विनीत सक्सेना, अंकित बंसल, विवेक मित्तल, विनीत सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!