स्वेदा प्ले ग्रुप और शिवडेल स्कूल में मनाया गया कांवड़ एवं सावन पर्व…
हरिद्वार। शुक्रवार को स्वेदा प्ले ग्रुप एवं शिवडेल स्कूल जगजीतपुर में सावन का पावन पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने शिव-पार्वती, नारायण-नारायण करते हुए नारद मुनि जी एवं कांवड़ ले जाते हुए कांवरियों का रूप धारण किया। नन्हे-नन्हे बाल रूपी कांवड़ियों ने हर हर महादेव का जयकारा लगाते हुए अपनी कांवड़ में जल ले जाकर शिवजी को अर्पित किया। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी शरद पुरी महाराज ने शिवजी के महामृत्युंजय मंत्र का महत्व बताते हुए प्रतिदिन उसका उच्चारण करने की शिक्षा प्रदान की तथा स्वामी केशवानंद एवं प्रधानाचार्य अरविंद कुमार बंसल ने बच्चों को कांवड़ यात्रा एवं सावन पर्व का उनके जीवन एवम् पर्यावरण के लिए महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर विद्यालय के कोऑर्डिनेटर विपिन मलिक एवं अन्य अध्यापक मनीषा शर्मा, रुचि त्रिगुणायत, नेहा शर्मा, दामिनी दीक्षित, दीपा तोमर तथा आंचल सलूजा आदि उपस्थित थे।