राजकीय प्राथमिक विद्यालय टांटवाला में आयोजित हुआ विदाई समारोह, उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षक हुए सम्मानित…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। शुक्रवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय टांटवाला में विदाई समारोह एवं तिथि भोज का आयोजन किया गया। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिये शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया।
विद्यालय में बने आनंदालय प्रोजेक्ट एवं टीम टांटवाला का हिस्सा रहे सहायक अध्यापक महिपाल सिंह को आज टांटवाला विद्यालय की ओर से उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिये सम्मानित करते हुए उन्हें विदाई दी गई।

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में प्रधानाध्यापक घनश्याम सिंह ने कहा कि टीम टांटवाला ने एक दशक के भीतर विद्यालय को नये मुकाम तक पहुँचाया है। विद्यालय ने सभी क्षेत्रों में तरक्की की जिसमें सभी साथियों के साथ महिपाल सिंह एवं शरद भारद्वाज ने उल्लेखनीय योगदान दिया। राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय टांटवाला के प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह रावत ने कहा कि महिपाल सिंह ने समर्पण के साथ काम किया तथा बच्चों के साथ उनका लगाव अनुकरणीय है। सहायक अध्यापक रवि कुमार गोस्वामी ने इस अवसर पर अपने संस्मरण साझा किये। उन्होंने कहा कि एक टीम के तौर पर उनके साथ काम करने से उन्हें गर्व की अनुभूति होती है।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ. शिवा अग्रवाल ने कहा कि हमने एक टीम के तौर पर बड़े लक्ष्यों को रखा तथा उन्हें प्राप्त किया। अग्रवाल ने कहा कि महिपाल सिंह एक संवेदनशील शिक्षक हैं और विद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर से लेकर अध्यापन तक उन्होंने कंधे से कन्धा मिलाकर काम किया। इस अवसर पर सम्मान से अभिभूत महिपाल सिंह ने कहा कि टांटवाला में काम करने उनके जीवन का अविस्मरणीय अध्याय रहा। उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों एवं बच्चों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में शरद भारद्वाज ने कहा कि ऐसे माहौल में हर व्यक्ति काम करना चाहता है। 2014 में नियुक्ति के वक़्त ऐसा लगा की विद्यालय बहुत दूर है और जंगली जानवरों का खतरा है पर सबने साथ मिलकर हर चुनौति को स्वीकार किया और नये आयाम स्थापित किये।

इससे पूर्व सहायक अध्यापक महिपाल सिंह का माल्यार्पण एवं शॉल आदि प्रदान कर स्वागत किया गया। शरद भारद्वाज को भी उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिये स्मृतिचिह्न प्रदान किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष नीटू सिंह, शिक्षक मनील जोशी, दीपक बगासी, नम्रता कश्यप, देवेंद्र कुशवाहा, धर्मवीर, हर्षवर्धन नेगी, हरदेव सिंह बिष्ट, रियाज़ अली, तेजप्रकाश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम के उपरांत तिथि भोज आयोजित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!