कनखल स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की स्थापना के 47 वर्ष पूर्ण, सम्मान समारोह किया गया आयोजित…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के कनखल स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक की स्थापना के 47 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्रपुरी और वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। बैंक के सीनियर रीजनल मैनेजर अतुल सिंह और सीनियर ब्रांच मैनेजर ने केक काटकर बैंक में बुलाए गए सभी ग्राहकों को शुभकामनाएं दी और उन्हें आकर्षक उपहार भी भेंट किए।

महंत रविंद्रपुरी, अध्यक्ष अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं सचिव महानिर्वाणी अखाड़ा, कनखल।

इस दौरान महंत रविंद्रपुरी ने बताया कि कनखल एक धार्मिक नगरी है। अधिकतर साधु-संतो के बैंक अकाउंट इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा में ही है। उन्हें आज तक किसी भी प्रकार की परेशानी इस बैंक में नहीं हुई और वो आशा करते हैं कि आगे भी बैंक इसी तरह बेहतर सुविधाएं प्रदान कराता रहेगा।

अतुल सिंह, सीनियर रीजनल मैनेजर।

बैंक के सीनियर रीजनल मैनेजर अतुल सिंह ने बताया कि उनका लक्ष्य यही है कि बैंक खाताधारको को बेहतर से बेहतर सुविधाएं मिलें। उनकी कनखल शाखा ने विभिन्न योजनाओं में एक करोड़ के लॉन वितरित किए। बैंक एफडी पर सर्वोत्तम ब्याज दिया गया। इसके अलावा हाउसिंग लोन, वाहन लोन भी रियायती ब्याज दरों पर देने की सुविधा आमजन को दी जा रही है।

अरेंद्र सिंह, सीनियर ब्रांच मैनेजर, कनखल।

सीनियर ब्रांच मैनेजर अरेंद्र सिंह ने कहा कि वो हमेशा प्रयासरत रहते हैं कि बैंक में आने वाले सभी ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जाएं। इस दौरान डिप्टी मैनेजर रजत बक्शी, सहायक प्रबंधक सोम कपूर, श्रीमती गीतिका सिंह, अंजु रस्तोगी, अंकित जैन, दीपक कुमार, सागर बरगोती और ग्राहक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!