उपशिक्षा अधिकारी ने प्रधानाध्यापकों को दिया अल्टीमेटम…
हरिद्वार। महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा से प्राप्त निर्देशों के क्रम में विकासखंड बहादराबाद के संकुल खड़खड़ी, ऋषिकुल एवं ज्वालापुर के प्रधानाध्यापकों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उप शिक्षा अधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उन्होंने प्रधानाध्याकों से कहा कि अपनी कार्यशैली में सुधार लाएं वरना कार्यवाही के लिये तैयार रहें।
समीक्षा बैठक में उपशिक्षा अधिकारी बहादराबाद श्रीमती दीप्ति यादव द्वारा समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के प्रधानाध्यापको को निर्देशित किया कि अतिरिक्त पोषण किसी भी दशा में बाधित नही होना चाहिए, अतिरिक्त पोषण में धनराशि न होने पर मध्याहन भोजन की धनराशि से ले लिया जाये बाद में अतिरिक्त पोषण की धनराशि प्राप्त होने पर मध्याहन भोजन की धनराशि में परिवर्तित कर दिया जाये तथा अतिरिक्त पोषण में एक ही फल लगातार कदापि न दिया जायें। साथ ही मध्याह्न भोजन में हमेशा हरी सब्जी का उपयोग किया जायें । ऐसा न करने पर कार्यवाही कि जायेगी। उपशिक्षा अधिकारी ने समस्त प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक के प्रधानाध्यापको को निर्देशित किया गया कि छात्र / छात्राओं को दिया जाने वाला फोर्टिफाइड दूध हमेशा सम्बन्धित सप्लायर से वैलिड तिथि की जॉच कर लिया जाये। उन्होंने विकासखण्ड बहादराबाद के संकुल खडखडी, ज्वालापुर एवं ऋषिकुल के उन विद्यालयों की प्रशंसा की जो अपना बजट ख़त्म कर चुके हैं। श्रीमती दीप्ति यादव ने कहा कि नगर क्षेत्र में डीबीटी करने में दिक्कत हो रही है जिसकी वजह से बच्चों को उसका लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्होंने कहा कि इस संदर्भ उच्चाधिकारियों से बातचीत की उन्होंने निर्देशित किया है कि जिन बच्चों के खाते नहीं है उनको यूनिफॉर्म खरीद कर दे दी जाए। ईको क्लब की धनराशि भी अधिकांश विद्यालयों द्वारा व्यय नही की गयी है जबकि उक्त धनराशि जनपद द्वारा माह जुलाई के तृतीय सप्ताह में विद्यालयों को प्रेषित की गयी है।
इसके क्रम में समस्त प्रधानाध्यापको को निर्देशित किया गया कि किसी भी दशा में ईको क्लब की धनराशि खाते से आहरित कर पौधे रोपण किया जायें अगर किसी विद्यालय मे जमीन उपलब्ध नही है तो गमले खरीदकर गमलो में पौधे रोपण कर विद्यालयों को सुसज्जित किया जाये। समग्र शिक्षा के अर्न्तगत निर्माण कार्यो की धनराशि समय पर व्यय न करने के सापेक्ष विकासखण्ड बहादराबाद के प्राथमिक विद्यालय न. 43 एवं 44 न. 26 एवं 16 के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया कि विद्यालय प्रबन्धन समिति के साथ तुरन्त समन्वय स्थापित कर एक सप्ताह के अन्दर निर्माण कार्य प्रारम्भ किये जायें जिन विद्यालयों द्वारा दिनांक 17 अगस्त 2023 तक धनराशि व्यय नही की जाती तो उनके विरूद्ध महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में कार्यवाही प्रस्तावित की जायेगी।
उपशिक्षा अधिकारी बहादरबाद द्वारा पी.एम. श्री विद्यालयो मे पंजीकरण हेतु पोर्टल पर आनलाईन आवेदन करने सम्बन्धित विद्यालयों को निर्देशित किया। इसके अलावा समस्त उ.प्रा. वि. के प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक विद्यालय प्रत्येक कक्षा से 10 छात्र / छात्राओं का इन्सपायर अवार्ड में पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करे जिसकी अन्तिम तिथि 31 अगस्त 2023 है।