एसएमजेएन कॉलेज में बीकॉम, बीए एवं बीएससी में प्रवेश हेतु समर्थ पोर्टल पर 30 जून तक ही होंगे पंजीयन एवं कॉलेज में फॉर्म जमा…

हरिद्वार। उत्तराखण्ड शासन के निर्देशानुसार सत्र 2025-26 में स्नातक प्रथम सेम में नई शिक्षा नीति-2020 के तहत ‘समर्थ पोर्टल’ के माध्यम से प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन 30 जून तक ही होंगें तथा फार्म कॉलेज में जमा विंडो में कर दें। हरिद्वार के प्राचीनतम एसएमजेएन महाविद्यालय में प्रवेश के लिए क्रेज बना हुआ है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने इसका श्रेय महाविद्यालय के उच्च गुणवत्तापूर्व शैक्षणिक एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों को दिया है। उन्होंने बताया कि समस्त प्रवेशार्थी समर्थ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने के बाद ही उच्च शिक्षण संस्थान में प्रवेश के लिए अर्ह होंगे। प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि स्नातक प्रथम सेमेस्टर (बी.ए., बी.कॉम तथा बी.एससी, पीसीएम, सीबीजेड, कम्प्यूटर साईंस) में प्रवेश के इच्छुक प्रवेशार्थी महाविद्यालय की वेबसाईट पर जाकर समर्थ पोर्टल के लिंक पर निर्धारित तिथि तक अपना पंजीयन एवं आवेदन पत्र भरकर जमा करना सुनिश्चित कर लें। प्राचार्य ने बताया कि एसएमजेएन कॉलेज में प्रवेशार्थियों द्वारा काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष छात्र-छात्रा को प्रति सेमेस्टर सात विषयों का अध्ययन करना होगा तथा प्रत्येक सेमेस्टर में 22 क्रेडिट होंगे। स्नातक स्तर पर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेते समय विद्यार्थी सर्वप्रथम अपने संकाय का चुनाव करेगा जैसे बी.ए, बी.कॉम, बी.एससी. इत्यादि। प्रो. डॉ. बत्रा ने बताया कि प्रवेश हेतु मैरिट सूची 03 जुलाई को निर्गत की जाएगी तथा प्रवेश किया जाएगा। तत्पश्चात वह अपने संकाय में से तीन विशिष्ट मूल (डिसिप्लिन स्पेसिफिक कोर) विषयों का चुनाव करेगा। पुनः वह एक क्षमता संवर्धन पाठ्यक्रम (एबिलिटी एनहैंसमेंट कोर्स) का चुनाव करेगा। जिसमें कि वह कोई एक भाषा का चुनाव करेगा। फिर वह डिसिप्लिन स्पेसिफिक कोर कोर्स से अलग किसी एक विषय का चुनाव जेनेरिक इलेक्टिव के रूप में करेगा। पुनः वह एक मूल्य योजन पाठ्यक्रम (वैल्यू एडेड कोर्स) तथा एक कौशल संवर्धन पाठ्यक्रम (स्किल एनहैंसमेंट कोर्स) का चुनाव करेगा। इस प्रकार स्नातक प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेते हुए वह साथ सात विषयों का चुनाव और अध्ययन करेगा।
प्राचार्य प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि प्रवेश से सम्बन्धित समस्त जानकारी एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज गोविन्दपुरी, हरिद्वार के यू-टयूब चैनल पर उपलब्ध करायी जायेगी। समय-समय पर उपलब्ध जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रवेशार्थी यू-टयूब चैनल के लिंक हेतु बारकोड को अनिवार्य रूप से सब्सक्राईब करें। बारकोड कॉलेज की वेबसाईट अथवा नोटिस बोर्ड पर भी उपलब्ध है।

कॉलेज के मुख्य प्रवेश संयोजक डॉ. संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि महाविद्यालय में सीटों की संख्या सीमित है। अतः जो प्रवेशार्थी अभी तक अपना पंजीयन नहीं करा पाये हैं वो शीघ्र ही अपना पंजीयन समर्थ पोर्टल पर करा लें। डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन हेतु ऑनलाइन लगाये गये समस्त पत्राजात की छायाप्रति महाविद्यालय के सम्बन्धित काउण्टर पर अग्रिम कार्यवाही हेतु जमा करा दें। उन्होंने बताया कि सत्र 2025-26 में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन में दो चरणों का प्रयोग किया गया है जिसमें प्रथम चरण में सबसे पहले समर्थ पोर्टल के लिंक पर जायें, यहाँ न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें। सभी छात्र अपने स्वयं के ई-मेल एवं मोबाईल नम्बर को पंजीकृत करते हुए प्रोफाइल पूर्ण करेंगे एवं आवश्यक शुल्क 50 रूपये का भी भुगतान करेंगे। बैंक यूपीआई पेमेंट स्लिप अपने पास सुरक्षित रखें, जिस प्रवेशार्थी का पंजीकरण शुल्क की प्रक्रिया पूर्ण होगी, ऐसे प्रवेशार्थियों का ही सफल पंजीकरण माना जायेगा। इस के बाद द्वितीय चरण में सभी छात्र समर्थ पोर्टल में पुनः लॉगिन करते हुए (01 जून, 2025 से 30 जून 2025 के मध्य) अपना महाविद्यालय की वरीयता सें चयन करेगा एवं प्रोग्राम (बी.ए., बी.कॉम तथा बी.एससी.) सलेक्शन करना सुनिश्चित करेंगे। डॉ. माहेश्वरी ने बताया कि रजिस्ट्रेशन हेतु ऑनलाइन लगाये गये समस्त पत्राजात की छायाप्रति महाविद्यालय के सम्बन्धित काउण्टर पर अग्रिम कार्यवाही हेतु जमा करानी अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!