विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर हरिद्वार के एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज में आयोजित किया गया जागरूकता कार्यक्रम, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार स्थित एसएमजेएन काॅलेज के व्याख्यान कक्ष में विश्व तम्बाकू दिवस पर काॅलेज के आन्तरिक गुणवत्ता प्रकोष्ठ द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा व मुख्य अनुशासन अधिकारी डाॅ. सरस्वती पाठक द्वारा सरस्वती वंदना व द्वीप प्रज्जवलित करके किया गया।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद, मां मंशा देवी मन्दिर ट्रस्ट व काॅलेज प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज ने अपने संदेश में कहा कि सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों से आह्वान करते हुए कहा कि तम्बाकू सेवन व्यक्ति नहीं सभ्यता का विनाशक है, सभ्यता के बचाव के लिए तम्बाकू निषेध महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तम्बाकू निषेध दिवस प्रतिवर्ष 31 मई को मनाया जाता है, जिससे कि पूरे विश्व का तम्बाकू द्वारा फैलाई गयी ग्रसित बीमारियों की ओर ध्यान आकर्षित कर सके।

काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि तम्बाकू से बने प्रत्येक उत्पाद मनुष्य के शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं। धूम्रपान करने से शरीर पर अनेक प्रकार के दुष्प्रभाव पड़ते हैं, इसके सेवन से जहाँ फेफड़े, बडी आंत, लीवर और मुंह के कैंसर होने की सम्भावना है, वहीं यह डाइबिटीज, दिल रोग व रक्ताचाप को भी बढ़ाता है। तम्बाकू के धुएं में पायी जाने वाली कार्बनडाई आक्साईड गैस, रक्त में आक्सीजन की मात्रा की घटाती है। डाॅ. बत्रा ने उपस्थित सभी से अपील करते हुए कहा कि इस तम्बाकू निषेध दिवस पर आज सभी संकल्प लें कि वह कभी भी धूम्रपान व अन्य किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करेंगे और अपने परिजनों को भी धूम्रपान व अन्य तम्बाकू उत्पादों का सेवन न करने के लिए प्रेरित करेंगे। ऐसा करके ही हम अपने प्रयासों से एक जागरूकता उत्पन्न कर तम्बाकू निषेध दिवस को सार्थक बनायेंगे। डाॅ. बत्रा ने बताया कि हमारा महाविद्यालय परिसर तम्बाकू सेवन से पूर्णतया मुक्त है क्योंकि महाविद्यालय में प्रत्येक सत्र में एंटी ड्रग्स क्लब का गठन किया जाता है, जिसके सदस्यों का महाविद्यालय परिसर में तम्बाकू के सेवन के प्रति रोक लगाना व जागरूकता पैदा करना होता है।

गौरव वर्मा एवं कालेज के छात्र छात्राओं एवं द्वारा निर्मित एक संक्षिप्त मूवी को प्रदर्शित किया गया।
सह अधिष्ठाता छात्र कल्याण डाॅ. सरस्वती पाठक ने कहा कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य तम्बाकू के खतरों और स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभावों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है। यही नहीं, निकोटिन और तम्बाकू व्यवसाय का पर्यावरण पर पड़ने वाले बुरे प्रभावों के प्रति कैंपेन चलाना और इससे होने वाली बीमारियों व मौतों को कम करना भी है।

कार्यक्रम का सफल संचालन डाॅ. संजय कुमार माहेश्वरी द्वारा किया गया। इससे पूर्व प्राचार्य डॉ. सुनील कुमार बत्रा एवं पूर्व प्राचार्य डॉ. अवनीत धिलिडयाल द्वारा उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षकों व कर्मचारियों को विश्व तम्बाकू निषेध की शपथ भी दिलायी गयी।

इस अवसर पर मुख्य रूप से डाॅ. मन मोहन गुप्ता, डाॅ. तेजवीर सिंह तोमर, डाॅ. जगदीश चन्द्र आर्य, डाॅ. नलिनी जैन, विनय थपलियाल, डाॅ. सुषमा नयाल, डाॅ. आशा शर्मा, डाॅ. विनीता चैहान, श्रीमती रिंकल गोयल, श्रीमती रिचा मिनोचा, डाॅ. रेणु सिंह, आस्था आनन्द, डाॅ. सुगन्धा वर्मा, डाॅ. शिवकुमार चौहान, डाॅ. मनोज कुमार सोही, विवेक मित्तल, विनीत सक्सेना, वैभव बत्रा, दिव्यांश शर्मा, डाॅ. प्रज्ञा जोशी, डाॅ. पदमावती तनेजा, डाॅ. विजय शर्मा आदि सहित काॅलेज के अनेक छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!