प्रदेश व्यापार मण्डल के तत्वधान में हरिद्वार शहर व्यापार मण्डल का चुनाव सम्पन्न, ये हुए विजयी, जानिए…
हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।
हरिद्वार। शुक्रवार को प्रदेश व्यापार मण्डल के तत्वधान में हरिद्वार शहर व्यापार मण्डल का चुनाव हुआ। मुख्य चुनाव अधिकारी सुदीश श्रोत्रोय ने बताया कि अध्यक्ष पद पर प्रवीण शर्मा, महामंत्री विमल सक्सेना व कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता विजय हुए हैं।
अध्यक्ष पद पर प्रवीण शर्मा को 673, चंद्रशेखर गोस्वामी को 198ए व विपिन राणा को 29 मत मिले हैं, निरस्त हुए 12 महामंत्री पद पर विमल सक्सेना को 616 व प्रशांत सिंघल को 283 मत मिले, निरस्त हुए 13 साथ ही कोषाध्यक्ष पद अनुज गुप्ता को 635, पुष्पेंद्र गुप्ता को 45 व विशाल गुलाटी को 223 मत मिले है निरस्त हुए 09 वोट
कुल वोट बने 1472 मतदान हुआ 912 का।
प्रदेश व्यापार मण्डल के अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि आज हरिद्वार शहर के व्यापारियों ने इतिहास लिख दिया और आज व्यापार मण्डल को मठाधीशो के क़ैद से आज़ाद करा दिया है, पहले ओपन चुनाव में कुछ छुटभैया लोगों ने व्यापारियों को डराने और रोकने का काम किया पर व्यापारी ने किसी की एक नहीं सुनी तथा अपने नेताओ को खुद चुनने आया है। आज ये साबित हो गया कि व्यापारी इन तथाकथित स्वयंभु नेताओ से तंग था, अवसर मिला तो व्यापारी खुलकर इनके विरोध में आया और मतदान कर आज अपने नेताओ को चुना है। चौधरी ने कहा कि प्रदेश व्यापार मण्डल व्यापारी हितो में काम करने वाला एक मात्र संगठन है और हम पूरे प्रदेश के व्यापारियो को एक मंच पर ले कर आएँगे, व्यापारी की हर पीड़ा को सरकार के सामने लेकर जाएँगे और यदि आवयकता पड़ी तो आंदोलन करेंगे।
नवनियुकत शहर अध्यक्ष प्रवीण शर्मा, महामंत्री विमल सक्सेना व कोषाध्यक्ष ने संयुक्त बयान में कहा कि हम व्यापारी हितो में बिना भेदभाव के कार्य करेंगे और हर व्यापारी की पीड़ा को मिटाने के लिए जी जान से आज से ही जुट जाएँगे, आज हरिद्वार के व्यापारियों ने मत के रूप में हमको जो प्यार और आशीर्वाद दिया है हम उसका हक़ अदा करेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री सुमित अरोड़ा, सह चुनाव अधिकारी राजेंद्र चोटाला, प्रदेश अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट, महानगर अध्यक्ष सर्वेश्वरमूर्ति भट्ट, विशाल गोस्वामी, युवा महानगर अध्यक्ष संजय पाल, रिकी अरोड़ा, दीपचंद, प्रदेश महामंत्री युवा विशालमूर्ति भट्ट, एड. सागर कुमार, हरविंदर सिंह, मृत्युंजय अग्रवाल आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे।