चारधाम यात्रा में सरकारी सिस्टम से परेशान व्यापारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। शनिवार को प्रदेश व्यापार मण्डल की एक बैठक सुभाष घाट पर आहुत की गई। बैठक में चारधाम यात्रा कराने मे फ़ेल हुई सरकार को व्यापारीयों ने आन्दोलन की चेतावनी दी, व्यापारियों ने सरकार पर यात्रियों के उत्पीड़न का भी आरोप लगाया ।

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार को राज्य की सीमा हरिद्वार में ही यात्रियों की सभी जाँच पूरी करनी चाहिए, जो यात्री सैकड़ों किलोमीटर की यात्रा करने के बाद फिर पहाड़ो से भी बिना दर्शन किये वापस जा रहा है वो भविष्य में भी कभी उत्तराखंड नहीं आएगा और अन्य को भी आने से रोकेगा। बॉर्डर पर जाँच के नाम पर यात्रियों का उत्पीड़न हो रहा है, छ: से आठ घंटो तक यात्रियों को लाइन में खड़ा किया जा रहा है, सभी को एक लाइन मे लगाया जा रहा है जब की कोरोना का टीका लगे हुए यात्रियों को अलग लाइन में लगाना चाहिए, सैकड़ों यात्री रोज़ सीमा से वापस जा रहे हैं और उसके बाद ऊपर जाने पर फिर जाँच के नाम पर यात्री का उत्पीड़न किया जा रहा है। कई माह चलने वाली यात्रा पहले ही एक माह की शेष है और उस पर ऐसा उत्पीड़न कर सरकार भविष्य में भी यात्री के ना आने का इंतज़ाम कर रही है, पहले से ही कोरोना की मार झेल रहे राज्य के व्यापारी केवल पर्यटन पर आधारित हैं और उसको परेशान किया जाएगा तो वो आगे भी कैसे यहाँ आएगा? ऐसे में सरकार किस मुँह से चुनाव में जाएगी?

बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री सुमित अरोड़ा व महानगर अध्यक्ष सर्वेश्वर मूर्ति भट्ट ने कहा कि मात्र दुकान वाले ही नहीं बल्कि चारधाम में यात्रियों की मालिश करने वाले, घोड़े वाले, ढाबे वाले, वेटर, ड्राइवर, टैक्सी वाले, क़ुली, ऑटो वाले, होटल वाले, प्रसाद वाले व यात्रियों की फ़ोटो खींचने वाले फ़ोटो ग्राफर जैसे पूरे प्रदेश में हज़ारों परिवार की आय का साधन यात्रा व यात्री ही है। सरकार यह भी भुल रही है कि चुनाव में पूरे राज्य में सब से ज़्यादा वोट इनके ही हैं, सरकार चारधाम यात्रा कराने में पुरी तरह विफल साबित हुई है।

बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष मयंक मूर्ति भट्ट, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र चौटाल, प्रदेश युवा महामंत्री विशाल मूर्ति भट्ट, महानगर कोषाध्यक्ष दीपचंद, युवा शहर अध्यक्ष संजय पाल व संजीव कुमार आदि अनेक व्यापारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!