मंडियों के थोक भाव में ही फुटकर बाजार में फ्रूट-सब्जी आम उपभोक्ताओं को फल सब्जी मेले लगाकर उपलब्ध कराए राज्य सरकार -संजय चोपड़ा।
हरिद्वार। बरसातों का मौसम आने से पहले ही फुटकर फ्रूट सब्जी के दाम बढ़ने से चिंतित कृषि उत्पादन मंडी समिति के पूर्व अध्यक्ष, किसान नेता संजय चोपड़ा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कृषि उद्यान मंत्री गणेश जोशी को संयुक्त, रूप से ई-मेल द्वारा पत्र लिखकर मांग की फुटकर फ्रूट सब्जी के दामों को नियंत्रण करने के लिए राज्य की सभी कृषि उत्पादन मंडी समितियों के माध्यम से फल-सब्जी मेले लगाकर आम उपभोक्ताओं को मंडियों के ठोक भाव (रेट) में आम, लीची, आलू बुखारा, केला सहित टमाटर, लौकी, तोरी, भिंडी, शिमला मिर्च. इत्यादि रोजमर्रा में उपयोगी फ्रूट व सब्जी जनता को उपलब्ध कराने के लिए मोबाइल वेन के माध्यम से पहुंचाने की व्यवस्था की जाए।
इस अवसर पर पूर्व मंडी अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन वेलफेयर फाउंडेशन के राष्ट्रीय महामंत्री संजय चोपड़ा ने कहा कि बरसात के मौसम के दौरान सब्जी के किसानों को बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और काफी मशक्कत के उपरांत वह अपनी सब्जी की उपज स्थानीय मंडियों के माध्यम से बेचने के लिए आते हैं लेकिन राज्य की मंडियों में भंडारण कोल्ड स्टोर ना होने के कारण किसानों को उनकी उपज का सही मूल्य नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा पूर्व में मंडी अध्यक्ष रहते हुए मेरे द्वारा मंडी प्रशासन के सहयोग से शहरी क्षेत्रों में फल-सब्जी मेले लगाकर आम उपभोक्ताओं को किसान भाइयों की उपज मंडी ठोक भाव उपलब्ध कराने अभियान चलाए गए थे जिस प्रकार से बरसात हो रही है। उसके दृष्टिगत किसानों की उपज खराब ना हो और सही समय पर आम उपभोक्ताओं तक पहुंचाए जाने के लिए उचित प्रबंधनो के साथ शहरी क्षेत्र के चौक चौराहे पर कृषि उत्पादन मंडी समिति की और से सरकारी स्टाल लगाए जाने एक नई स्वस्थ व्यवस्था का जन्म होगा।