अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला स्ट्रीट वेंडर्स को संजय चोपड़ा ने किया सम्मानित…

हरिद्वार। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लघु व्यापार एसो. द्वारा अपने निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मां गंगा के समीप अलकनंदा घाट पर प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के संयोजन में मां गंगा की विशेष पूजा अर्चना कर बरसों से मां गंगा के घाटों पर बिंदी-चूड़ी, माला, फूल-प्रसाद बेचने वाली बुजुर्ग महिलाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मांग की मां गंगा के घाटों पर बिंदी-चूड़ी, माला बेचकर अपने परिवार का पालन पोषण करने वाली सभी स्ट्रीट वेंडर्स महिलाओं को योजनाबद्ध तरीके से कारोबार की अनुमति के साथ स्व रोजगार करने के अवसर प्रदान किए जाने की मांग को दोहराया। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि मां गंगा के घाटों पर बिंदी, चूड़ी, माला बेचकर अपना परिवार पालन पोषण करने वाली तमाम स्ट्रीट वेंडर्स महिलाओं को आज भी महिला सशक्तिकरण की दरकार है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता प्रोत्साहित योजना के तहत प्राथमिकता के आधार पर गंगा के घाटों फुटपाथ की कारोबारी स्ट्रीट वेंडर्स महिलाओं का सर्वे कराकर उचित प्रबंधन के साथ रोजगार दिए जाने की पहल किया जाना न्याय संगत होगा। इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. महिला मोर्चा कि सहसंयोजक श्रीमती पूनम माखन ने कहा छोटे-छोटे मेलों के दौरान गंगा के घाटों पर वर्षों से अपने परिवार का पालन पोषण करने वाली महिलाओं को प्रशासन द्वारा उनके कारोबारी स्थान से हटा दिया जाता है जो कि अन्याय पूर्ण है उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा कई प्रकार की योजनाएं महिलाओं के लिए चलाई जा रही हैं लेकिन रेडी पटरी पर अपना कारोबार कर रही महिलाओं को किसी प्रकार की योजना में सम्मिलित नहीं किया जाता है जो की महिला सशक्तिकरण योजना का उल्लंघन है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा द्वारा सम्मानित की गई महिलाओं में कामिनी मिश्रा, पुष्पा दास, इंदिरा देवी, कस्तूरी, सीमा, शांति देवी, कला देवी, मधु, सावित्री, बबली सुमन गुप्ता, मंजू पाल, सोमवती, तुलसी, राधा, ज्योति देवी, पूनम, विमल, कलादेवी आदि प्रमुख रूप से शामिल रही।