महिला स्ट्रीट वेंडर्स के लिए भारत में पहला पिंक वेंडिंग ज़ोन बनाए जाने का कुंभनगरी में हुआ शुभारंभ, जानिए…

हरिद्वार / सुमित यशकल्याण।

हरिद्वार। केंद्र व राज्य सरकार संरक्षण में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को रेडी पटरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर योजना को नगर निगम प्रशासन द्वारा क्रियान्वित करते हुए भारतवर्ष में सर्वप्रथम महिला स्ट्रीट वेंडर्स को रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में पिंक वेंडिंग जोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने को लेकर पिंक वेंडिंग जोन बाजार बनाये जाने का हुआ शुभारंभ। प्रदेश भर में रेडी पटरी के (स्ट्रीट वेंडर्स) लघु व्यापारियों को संगठित किए हुए लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने रोड़ी बेलवाला स्थित पिंक वेंडिंग जोन में पहुँच कर पिंक वेंडिंग जोन को विकसित कर रही कंपनी किरण सॉफ्टवेयर सलूशन व नगर निगम प्रशासन का सहयोग करते हुए पिंक वेंडिंग जोन के लोकार्पण, उद्घाटन किए जाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ई-मेल द्वारा पत्र भेजकर 01 सप्ताह के भीतर उद्घाटन व लोकार्पण किए जाने की मांग को दोहराया।

इस अवसर पर लघु व्यापार एसो. के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को वेंडिंग ज़ोन के रूप में व्यवस्थित व स्थापित किए जाने की मांग करीबन दो दशक से दोहराई जा रही थी नगर निगम प्रशासन द्वारा केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशन में मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता प्रोत्साहित योजना, रेड़ी पटरी राष्ट्रीय आजीविका मिशन के तहत संपूर्ण भारत वर्ष में यह पहला महिला स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पिंक वेंडिंग जोन बन गया है जो कि हर्ष का विषय है। उन्होंने यह भी कहा कि युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शीघ्र ही सप्ताह के भीतर रोड़ी बेलवाला क्षेत्र में विकसित हो रहे पिंक वेंडिंग जोन का उद्घाटन व लोकार्पण किया जाना प्रस्तावित है। चोपड़ा ने जिला अधिकारी विनय पांडेय, मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती सहित शासन प्रशासन का आभार प्रकट किया।

रोड़ी बेलवाला में संरक्षित व विकसित हो रहे पिंक वेंडिंग जोन का उद्घाटन व लोकार्पण की मांग करते रानी देवी, सुमित्रा देवी, मंजू पाल, पुष्पा दास, कुसुम, लता, रानी देवी, उमा मिश्रा, नीतू, प्रीति, रानी, मीना मित्तल, प्रीति अग्रवाल, सरिता, उर्मिला, राजेंद्र पाल, हरपाल चौधरी, दिलीप गुप्ता, प्रमोद कुमार, राजेश कुमार, राजेश तोमर, राजवीर, अमृत लाल, वेद प्रकाश रस्तोगी, सरोज सक्सेना, सोनू यादव, वीरो देवी, शांति देवी, पवन कुमार, नीतीश अग्रवाल, गौरव मित्तल आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!