इंडियन आइडल 12 के विजयता बने उत्तराखंड के पवनदीप राजन, यह मिला पुरस्कार।
हरिद्वार/तुषार गुप्ता
इंडियन आइडल के ग्रांड फिनाले में उत्तराखंड के पवनदीप राजन ने शो का खिताब अपने नाम कर लिया है। पिछले साल शुरू हुए फेमस सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल का फिनाले 15 अगस्त को था , जो बेहद दिलचस्प रहा। पवनदीप के विनर घोषित होने से उनके घर में जश्न का माहौल है। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नए भी पवनदीप को शुभकामनाएं दी है। ग्रैंड फिनाले इंडियन आईडल जीतने पर उन्हें ट्रॉफी, एक चमचमाती कार और 25 लाख का चेक मिला है ।
पवनदीप राजन मूल रूप से कुमाऊं उत्तराखंड के रहने वाले हैं। उनका जन्म 1996 में चंपावत जिले के वर्ल्चौडा गांव में हुआ । उनकी शिक्षा चंपावत से हुई है। उनके पिता सुरेश राजन और ताऊ सतीश राजन ने बचपन से ही ।उन्हें संगीत सिखाया पवनदीप राजन को संगीत विरासत में मिला। उनके दादा स्वर्गवासी रति राजन भी अपने समय के प्रसिद्ध लोक गायक थे।