89वीं शिव जयंती के शुभ अवसर पर ब्रह्माकुमारीज हरिद्वार द्वारा विश्व शांति शिव शोभा यात्रा का आयोजन

हरिद्वार। 89वीं शिव जयंती के पावन अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ हरिद्वार द्वारा दो दिवसीय “ब्रह्माकुमारीज़ विश्व शांति शिव शोभा यात्रा” का आयोजन किया गया। यह आध्यात्मिक यात्रा ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय, ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने, हरिद्वार से प्रारंभ होकर ब्रह्माकुमारीज़ अनुभूति धाम, निकट वाटिका फार्म हाउस, लक्सर रोड, हरिद्वार तक निकाली गई।


जबकि दूसरी यात्रा शिवालिक नगर के जे ब्लॉक में स्थित ब्रह्माकुमारी केंद्र से निकल गई और जो शिवालिक नगर में भ्रमण करती हुई फिर से इस केंद्र में समाप्त हुई और ध्वजारोहण तथा शिव पूजन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस यात्रा का उद्देश्य विश्व शांति का संदेश फैलाना और सहज राजयोग के अभ्यास द्वारा काम, क्रोध, लोभ, मोह, अहंकार जैसे पांच विकारों को ईश्वर परमपिता परमात्मा शिव को अर्पित करने का संकल्प लेना था।

प्रथम यात्रा की शुरुआत ऋषिकुल से हुई, जिसमें हरिद्वार की महापौर श्रीमती किरण जैसल समेत अन्य प्रमुख अतिथि उपस्थित रहे। प्रमुख अतिथियों में आध्यात्मिक विभूतियां, योगाचार्य आंचल , नगर निगम पार्षद निशा नोडियाल , मोनिका भी शामिल रहे। यह यात्रा हरिद्वार के प्रमुख क्षेत्रों से होकर गुजरी, जिसमें विष्णु गार्डन, जगजीतपुर और राजा गार्डन शामिल रहे। यात्रा के समापन के दौरान ब्रह्माकुमारीज़ अनुभूति धाम में शांति ध्वज फहराकर विश्व शांति का संकल्प लिया गया और सभी ब्रह्मा कुमार और ब्रह्मा कुमारियों को प्रसाद वितरित किया गया।
यह यात्रा ब्रह्माकुमारी मीना दीदी और ब्रह्माकुमारी रजनी दीदी के नेतृत्व में निकाली गई, जिसमें हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों से आए ब्रह्मा कुमार और ब्रह्मा कुमारियों ने इसकी सफल परिणति में महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर विशेष रूप से राकेश माता , डॉ. रमणंद , डॉ. राधिका नागरथ,मंजू बहन , सुनीता बहन और अन्य लोगों की उपस्थिति रही।
इस आध्यात्मिक यात्रा के माध्यम से ब्रह्माकुमारीज़ ने समाज में शांति, प्रेम और नैतिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार का संदेश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!