हरिद्वार में लावारिस हालत में घूम रही बुजुर्ग महिला शांति देवी को ज्वालापुर पुलिस ने परिजनों से मिलवाया

ज्वालापुर । 17 फरवरी को चेतक कर्मियों को एक बुजुर्ग महिला लावारिस हालत में घूमते मिली जिसके द्वारा खुद का नाम शांति देवी निवासी बिहार बताया गया। पूरी जानकारी न दे पाने पर सुरक्षा की दृष्टि से चेतक कर्मियों द्वारा उक्त महिला को थाने लाया गया।

महिला अपनी मूल भाषा के अलावा कोई अन्य भाषा का प्रयोग नहीं कर पा रही थी जिसपर पुलिस टीम द्वारा तत्काल सोशल मीडिया के एवं जनपद डीसी ग्रुप/कंट्रोल रूम/लोकल ग्रुप/अन्य सोशल मीडिया से प्रचार प्रसार कर/दिल्ली/ हरियाणा/ बिहार के कंट्रोल रूम का नंबर लेकर उक्त बुजुर्ग महिला के संबंध में अवगत कराते हुए उक्त महिला की भाषा को समझने के लिए हरिद्वार में निवासरत बिहार के कुछ व्यक्तियों को बुलाकर भाषा को समझकर महिला से पूछताछ कराई गई जिस पर महिला द्वारा खुद का पता ग्राम कुडनी जिला कैमूर बिहार बताया गया।

जिस पर टीम द्वारा जनपद कैमूर कंट्रोल रूम का नंबर लेकर लोकल थाने से संपर्क कर बुजुर्ग महिला के संबंध में प्राप्त पते पर गांव के प्रधान से संपर्क कर परिजनों के बारे में जानकारी की गई।

सोशल मीडिया पर महिला की फोटो आदान प्रदान कर महिला के परिजनों से पुष्टि कर महिला के परिजनों को हरिद्वार बुला कर बुजुर्ग महिला को परिजनों के सुपुर्द किया गया।

उक्त बुजुर्ग महिला अपने पोते व बहू के साथ रेवाड़ी हरियाणा में रहती थी जो बिना बताए घर से बाहर निकली और ट्रेन में बैठ कर हरिद्वार पहुँच गई थी।

बुजुर्ग महिला के परिजनों द्वारा ज्वालापुर पुलिस/हरिद्वार पुलिस की प्रशंसा कर धन्यवाद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!