एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज की छात्राओं ने पर्यावरण जागरूकता एवं प्रकृति संरक्षण विषय पर निकाली रैली…
हरिद्वार। सोमवार को एसएमजेएन (पीजी) कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रा इकाई द्वारा विशेष शिविर के तीसरे दिन शिविर परियोजना क्षेत्र सीतापुर ज्वालापुर में पर्यावरण जागरूकता एवं प्रकृति संरक्षण विषय पर रैली तथा भ्रमण कार्य किया गया। जिसमें छात्राओं ने पर्यावरण जागरूकता पर नारे लगाकर सीतापुर क्षेत्र की लोगों को जागरूक किया, इस प्रथम सत्र में परियोजना क्षेत्र में सेविकाओं ने सीतापुर क्षेत्र का सामाजिक, सांस्कृतिक सर्वेक्षण भी किया। जिसके अंतर्गत स्वयं सेविकाओं ने सीतापुर क्षेत्रवासियों की स्वास्थ्य समस्या, शैक्षणिक पृष्ठभूमि, आर्थिक स्थिति, रोजगारपरकता एवं विभिन्न सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता के तथ्यों को एकत्रित का प्रयास किया, रैली का शुभारंभ प्रोफेसर सुनील कुमार बत्रा, डॉ. संजय महेश्वरी, प्रोफेसर जगदीश चंद्र आर्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुषमा नयाल, वंदना सिंह कुमारी शाहीन द्वारा किया गया।
सायं कालीन बौद्धिक क्षेत्र में उत्तराखंड सामान्य ज्ञान पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, इसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के “बी” प्रमाण पत्र एवं उत्तराखंड से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया जिसमें निर्णायक मंडल के रूप में डॉ. आशा शर्मा ने अपना योगदान दिया, इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुमारी प्रीति बी.ए. चतुर्थ सेमेस्टर, द्वितीय स्थान खुशबू भारद्वाज बीए द्वितीय सेमेस्टर तथा तृतीय स्थान पायल मौर्य बीकॉम द्वितीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया, शिविर में दीपांशी वेदी, ममता रावत, सलोनी, प्रीति, निधि, कशिश, खुशी, मुस्कान, शालिनी, निशि, खुशबू भारद्वाज, डाली, चंचल, आदि स्वयं सेविकाएं उपस्थित रहीं।