सुराज सेवादल ने खोला सूबे के स्वास्थ्य, शिक्षा और सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत के खिलाफ मोर्चा…
देहरादून। स्वास्थ्य विभाग की दिन प्रति दिन लचर होती व्यवस्था के साथ ही शिक्षा और सहकारिता के क्षेत्र में उजागर हो रहे नित नए घोटालों के खिलाफ सुराज सेवादल मुखर हो चुका है। आम शुक्रवार को जनमानस की सबसे अहम सुविधाएं शिक्षा स्वास्थ्य के साथ ही संघे शक्ति सर्वदा की भावना को आत्मसात कराने वाली सहकारिता के मामले में सरकार के संबंधित मंत्री द्वारा बरती जा रही लापरवाही के खिलाफ सुराज सेवादल के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के निर्देश पर शुक्रवार को विभिन्न जिलों में मंत्री धन सिंह रावत का पुतला दहन कर राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
सुराज कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश भाजपा सरकार के सबसे नकारे मंत्री धन सिंह रावत की उदासीनता के कारण स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की व्यवस्था लचर हो चुकी है और सहकारिता महकमा अपने मूल उद्देश्य से भटक गया है, परिणाम स्वरूप मंत्री को सौंपे गए उक्त सभी विभागों में नित नई लापरवाही उजागर हो रही है।
प्रदेश में शिक्षा स्वास्थ्य व सहकारिता के क्षेत्र में सरकार की गलत नीतियों के चलते लगे सभी आरोपों की जांच मा. उच्च न्यायालय के अवकाश प्राप्त न्यायाधीशों की देखरेख में गठित अलग-अलग समितियों से कराये जाने की मांग करते हुए सुराज कार्यकर्ताओं ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के सहकारिता विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा शिक्षा विभाग में विभागीय मंत्री धनसिंह रावत के प्राश्रय में हुए तमाम घोटालों की निष्पक्ष जांच की मांग सुराज सेवादल द्वारा पूर्व में भी की गई थी जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है, जिसे लेकर सुराज कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को तमाम जिलों कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत का पुतला फूंका और ज़ोरदार प्रदर्शन भी किया।
सुराज सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि पृथक राज्य निर्माण की अवधारणा को दर किनार कर राज्य निर्माण में अपनी शहादत दे चुके शहीदों के सपनों पर कुठाराघात कर रही प्रदेश सरकार के कार्यकाल में देवभूमि में बेरोज़गार युवा बेहाल है, अधिकांश युवा नशे की गर्त्त में भी समाते जा रहे हैं। देश मे युवाओं का हाल बद से बदतर होता जा रहा है जिसको लेकर आज उन्होंने पुतला फूँकर अपना विरोध ज़ाहिर किया है।
इस अवसर पर आर.सी. पाल, विजेंद्र, शाह आलम, हिमांशु धामी, कावेरी, सुनीता साहनी, नीतू, मेहरबान, शिवा, ललित, अमन, सूरज, अनिल, अमन सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।