जब यूनियन भवन में पीटे कांग्रेस मेयर प्रत्याशी के दावेदार डॉ. साहब, टिकट की जगह मिले जूते चप्पल, जानिए मामला…

हरिद्वार। निकाय चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर कांग्रेस पार्टी में नए-नए रंग रूप देखने को मिल रहे हैं, पहले पार्टी द्वारा जो प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की गई थी, उससे कई जमीनी कार्यकर्ताओं को टिकट न मिलने से खासी नाराजगी थी, बाद में पार्टी द्वारा करीब एक दर्जन नाम काटकर दूसरे लोगों को सिंबल दे दिया गया। जिसके बाद जमीनी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का गुस्सा और सातवें आसमान पर पहुंच गया।

दिलचस्प घटना तब घटी जब यूनियन भवन पर गुस्साए कार्यकर्ताओं ने वहां पर शेखी बघार रहे डॉक्टर साहब की लात घुसों से जमकर धुनाई कर दी, वहां पर मौजूद वरिष्ठ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने समझा बूझकर कार्यकर्ताओं को शांत किया और डॉक्टर साहब की मरहम पट्टी कराई, घटना 28 दिसंबर देर रात की बताई जा रही है डॉक्टर साहब आरक्षण से पहले मेयर प्रत्याशी के प्रबल दावेदार भी माने जा रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!