हरिद्वार में आकाशीय बिजली गिरने से दो की मौत,जानिए

हरिद्वार के लक्सर तहसील क्षेत्र में आज सुबह अचानक बदले मौसम ने दो परिवारों की खुशियाँ छीन लीं। तेज़ बारिश और गरज के साथ गिरी आसमानी बिजली ने हुसैनपुर और जैनपुर गांव में दो लोगों की जान ले ली।हुसैनपुर गांव में खेत में काम कर रही भोली नाम की महिला पर बिजली गिर गई, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। इसी हादसे में दो अन्य महिलाएं भी झुलस गईं, जिन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पॉपिंदर के मुताबिक, तीनों महिलाएं खेत में गन्ने की निराई कर रही थीं, तभी ये भीषण हादसा हुआ। वहीं जैनपुर गांव में भी 22 वर्षीय युवक शाहबाज की बिजली गिरने से मौत हो गई। शाहबाज खेत में काम कर रहा था और परिजनों ने बिना किसी सूचना के उसका अंतिम संस्कार कर दिया।हुसैनपुर में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।दोनों घटनाओं के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है और ग्रामीणों ने प्रशासन से प्राकृतिक आपदा राहत के तहत त्वरित मुआवजे और बचाव इंतज़ामों की मांग की है।