देहरादून में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का हुआ शुभारंभ, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने फीता काटकर किया उद्धघाटन
देहरादून। एस जी एन पी एम इंटर कॉलेज के ग्राउंड में आज 4 अक्टूबर को भारत मीडिया एंड इवेंट प्राइवेट लिमिटेड की ओर से तीन दिवसीय एशिया अग्रि, हार्टी एंड ऑर्गेनिक प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। प्रदर्शनी का शुभारंभ हरिद्वार लोकसभा के मौजूदा सांसद ओर पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के द्वारा किया गया।
शुक्रवार 4 अक्टूबर को देहरादून के एस जी एन पी एम इंटर कॉलेज ग्राउंड निकट बन्नू स्कूल रेस कोर्स में आयुर्वेद और जैविक उत्पादों से जुड़ी प्रदर्शनी के उद्धघाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनी से आयुर्वेद और कृषि, बागवानी के साथ साथ नई तकनीकों के विषय मे जानकारी मिलती हैं जो हमारे लिए बहूत उपयोगी होती हैं, उन्होंने कहा कि उनके द्वारा प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया उन्होंने देखा कि प्लास्टिक का जो विकल्प यहाँ देखने को मिला है उससे कही ना कही हम अपने पर्यावरण और पृथ्वी को बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से नए लोगों को स्टार्टअप का प्रोत्साहन मिलता है, उन्होंने आयोजकों को इस तरह की प्रदर्शनी के आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी।
वही प्रदर्शनी के विषय मे अधिक जानकारी देते हुए भारत मीडिया एंड इवेंट प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक भारत बालियान ने बताया कि प्रदर्शनी में लगभग 150 स्टाल लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी में देश के अलग अलग राज्यो से जैविक और आयुर्वेद उत्पाद बनाने वाली कंपनियां प्रतिभाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के साथ साथ हमारे जीवन में जैविक उत्पादों की महत्ता के विषय पर सेमिनार भी आयोजित किये जायेंगे। प्रदर्शनी के 150 स्टालों में पूरे भारत के 10 राज्यो से मुख्य रूप से हिन्द हर्बल एंड ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड, झंडू ग्रुप, सीसीएएफ, उत्तराखंड ऑर्गेनिक कमोडिटी, ओनली एंड सुरेली ऑर्गेनिक, कीवी किसान, मीर क्लेन्फ़ेलस लिमिटेड, प्लेनेट हर्ब्स लाइफ साइंस, विराज पसिल्लिवम सम्सरो, एचजी सोलर, सीएसआईआर, सर्वे ऑफ इंडिया, कोयर बोर्ड ऑफ इंडिया, आईसीएआर, एमएसएमई डिपार्टमेंट उत्तराखंड, मिनिस्ट्री ऑफ एमएसएमई, राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड, हर्बल एंड रिसर्च डेवेलपमेंट मिनिस्ट्री आदि भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी से उत्तराखंड में निवेशकों को प्रोत्साहन मिलेगा।
आज के कार्यक्रम के दौरान कुछ गणमान्य व्यक्तियों को भी सम्मानित किया गया, जिनमें डॉ सुरेश कौशिक , डॉ स्नेहा , प्रकाश, राकेश त्रिवेदी, शिवेंद्र राठौर को मुख्य अतिथि त्रिवेंद्र रावत द्वारा सम्मानित किया गया।
इस दौरान प्रमुख रूप से विधायक खजान दास, डीपी गैरोला पूर्व कानून सचिव, विजय सिंह तोमर, प्रदेश अध्यक्ष, लघु उद्योग भारती उत्तराखंड, राहुल देव, प्रदेश संयोजक भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ, उत्तराखंड शामिल रहें।