पिस्टल के साथ रिल बनाकर वीडियो की थी वायरल, शहर कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो…

हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक सोशल मीडिया यूजर का पिस्टल के साथ रिल बनाकर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का वीडियो तेजी से वायरल हो रही था। पुलिस ने रिल का संज्ञान लेकर कार्रवाई की और आरोपी राहुल कंकड़ को पिस्तौल सहित गिरफ्तार किया। जांच में पता चला कि राहुल कंकड़ ने जिस पिस्टल से रिल बनाई थी, वह एक खिलौना है और सोशल मीडिया पर यूजर बढ़ाने के लिए उसने नकली पिस्टल के साथ रिल बनाकर अपलोड की थी।
पकड़े जाने पर राहुल कक्कर ने हाथ जोड़कर माफी मांगी है पुलिस ने राहुल का पुलिस एक्ट में चालान कर भविष्य में इस तरह की हरकत ना करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया है।