ट्रस्ट के हॉस्पिटल में तैनात महिला डॉ पर ब्लैकमेल करने और झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप, महाराज श्री को पत्र लिखकर लगाई गई इंसाफ की गुहार, जानिए मामला
आर पाल की रिपोर्ट
हरिद्वार। भारामल का घेर में रहने वाली शशि बाला वर्मा ने प्राचीन अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर, महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश महाराज को पत्र लिखकर इंसाफ की गुहार लगाई है ,शशिबाला ने विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी हरिद्वार में कार्यरत एक महिला डॉक्टर पर उन्होंने अपने बेटे को ब्लैकमेल कर पैसे ऐंठने और झूठे आरोप में फसाने का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि अस्पताल में तैनात लेडी डॉक्टर से उनके पारिवारिक संबंध थे, मेरे बेटे ने उसकी जॉब लगने में भी मदद की थी और उसे समय-समय पर काफी पैसे भी देकर मदद की थी । 2022 में मेरे पति की मृत्यु हो जाने के बाद मैं भी बीमार हो गई थी मेरा इलाज विवेकानंद हेल्थ मिशन सोसाइटी हरिद्वार में ही हुआ था जब मेरे बेटे ने उसे लेडी डॉक्टर से पैसे मांगे तो उसने मेरे बेटे को झूठे मुकदमे में फसवा दिया, महाराज श्री को पत्र लिखकर महिला ने इंसाफ की गुहार लगाई है । पत्र के साथ महिला ने पैसों के लेनदेन और नौकरी संबंधित व्हाट्सएप चैट की कॉपी भी लगाई है
क्या बोले महामंडलेश्वर रूपेंद्र प्रकाश महाराज
________________
पूरे मामले पर स्वामी रूपेंद्र प्रकाश महाराज का कहना है कि अगर किसी ने भी कोई गलत कार्य किया है, तो वह इसकी जांच करवाएंगे ,दोनों पक्षों से बात करेंगे ,अगर गलत फसाया गया है तो न्याय उचित करवाई भी अमल में लाई जाएगी।