पुलिस ने बलपूर्वक ग्रामीणों को हटाकर, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
न्यूज़ अपडेट
हरिद्वार के औरंगाबाद स्थित पतंजलि योगग्राम अनुसंधान केंद्र के बाहर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों को पुलिस ने बलपूर्वक हटा दिया।
प्रदर्शनकारियों ने युवक के शव को केंद्र के बाहर रखकर नौकरी और मुआवजे की मांग की थी, जिसके बाद वहां तनावपूर्ण स्थिति बन गई थी।
पुलिस ने शांति बनाए रखने की अपील करते हुए प्रदर्शनकारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब स्थिति काबू में नहीं आई, तो पुलिस ने शव को जबरन उठाकर एंबुलेंस से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं