सिद्धपीठ सूरत गिरि बंगला में आयोजित श्रीमद्द भागवत कथा के छठवें दिन प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने लिया व्यास पीठ से आशीर्वाद

हरिद्वार। सिद्धपीठ सूरत गिरि बंगला में आयोजित श्रीमद्द भागवत कथा के छठवें दिन कथा व्यास आचार्य देवेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कृष्ण रुकमणि का विवाह और कृष्ण सुदामा का प्रसंग सुनाया। इस मौके पर नगर निगम हरिद्वार की मेयर किरन जैसल और प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी को कथा व्यास ने पटका पहनाकर सम्मानित भी किया।

संन्यास मार्ग कनखल स्थित सिद्धपीठ सूरत गिरि बंगला में आयोजित श्रीमद्द भागवत कथा में कथा व्यास आचार्य देवेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कृष्ण रुकमणि का विवाह कराया। इस दौरान श्रद्धालुओं ने कन्यादान कर विवाह में नृत्य किया। कथा व्यास ने कृष्ण और सुदामा की मित्रता का प्रसंग सुनाते हुए कहा कि मित्रता हो तो कृष्ण और सुदामा जैसी होनी चाहिए, लेकिन आज मतलब की मित्रता रह गई, आज लाभ के लिए लोग एक दूसरे से मित्रता करते हैं। कहा कि कृष्ण और सुदामा की मित्रता पूर्ण रूप से पवित्र थी, आज भी मित्रता की कहीं चर्चा होती है, तो भगवान श्री कृष्ण और सुदामा को सबसे पहले याद किया जाता है। सत्यनारायण मालवीय की ओर से आयोजित श्री मद्द भागवत कथा में राजू मालवीय, मनोज मालवीय, सुरेश मालवीय, राजेश मालवीय,चंद्र प्रकाश जोशी आदि मौजूद रहे।