प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी के संयोजन में हुआ पौधारोपण
हरिद्वार।, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वाहन पर “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के अंतर्गत आज भाजपा जिला महामंत्री आशु चौधरी व महिला मोर्चा जिला मीडिया प्रभारी रंजीत झा के संयोजन में विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम के आरंभ में वंशिका क्रिएशन आरके पुरम में संकल्प संस्था की ओर से मनोज द्विवेदी के सौजन्य से नहर पटरी पर वृक्षारोपण किया गया तत्पश्चात सिडकुल स्थित नेहरू कॉलोनी में दुर्गा वाहिनी कमेटी की अध्यक्षा सपना पंडित के सौजन्य से आनंद पब्लिक स्कूल और ओम साईं स्कूल में अध्यापकों -अध्यापिकाओं एवं बच्चों के साथ वृक्षारोपण किया गया साथ ही कार्यक्रम के तीसरे चरण में सामुदायिक केंद्र फेज 1 शिवालिक नगर शिव मंदिर के निकट माननीय विधायक जी एवं जिला अध्यक्ष आदरणीय संदीप गोयल जी की उपस्थिति में वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में सोशल मीडिया जिला सदस्य तरुण शुक्ला , प्रधान मोहित चौहान सामुदायिक केंद्र के महासचिव भरत भूषण, उपाध्यक्ष राकेश शर्मा जी ,महिला मोर्चा महामंत्री शीतल पुंडीर, शिवांगी शर्मा,अर्चना झा, अनीता गुप्ता, हरिनारायण त्रिपाठी, एवं अन्य स्थानीय जनता उपस्थित रही ।