एनआरआई धर्मेंद्र प्रधान ने हरिद्वार में ज्वेलर्स की दुकान में हुई डकैती को लेकर जाहिर की चिंता, हरिद्वार पुलिस से किया निवेदन, जानिए

शिकागो/ हरिद्वार। अमेरिका में रहने वाले एनआरआई धर्मेंद्र प्रधान ने हरिद्वार में हुई श्री बालाजी ज्वेलर्स के यहां दिनदहाड़े डकैती को लेकर चिंता जाहिर की है। धर्मेंद्र प्रधान हरिद्वार के रहने वाले हैं जो अमेरिका के शिकागो में बड़े व्यवसाय हैं। धर्मेंद्र प्रधान ने कहा है कि लूट डकैती और अन्य बड़ी घटनाएं एक एक्सीडेंट की तरह होती हैं जिनका पता एक्सीडेंट के बाद ही चलता है। लेकिन उसके बाद इन घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।

रानीपुर मोड़ पर ज्वेलर्स की दुकान में दिनदहाड़े हुए डकैती की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि रानीपुर मोड़ पर 10” 12 पुलिस वालों की ड्यूटी हमेशा रहती है वह आने जाने वाले लोगों की लगातार हेलमेट सहित अन्य चेकिंग करते हैं ऐसे में तीन डकैत बिना हेलमेट के उसे चौराहे से पार कर जाते हैं जिसमें पुलिस की कार्यशैली पर जरूर सवाल उठता है।

उन्होंने निवर्तमान डीजीपी अशोक कुमार के कार्यकाल की कानूनी व्यवस्था को लेकर प्रशंसा भी की, हरिद्वार पुलिस से निवेदन करते हुए उन्होंने कहा कि हरिद्वार में आए बाहरी लोगों का सत्यापन जरूर होना चाहिए, एसएसपी हरिद्वार प्रबेंद्र डोबाल एक ईमानदार और कुशल अधिकारी हैं । डकैती को लेकर कानूनी व्यवस्था में कहां चूक रही इसको दुरुस्त करते हुए पुलिस व्यवस्था को और ज्यादा मुस्तैद करने की आवश्यकता है जिससे कि इस तरह की घटना आगे रुकी जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!