राजा प्रणव सिंह चैंपियन पर अपमानजनक शब्द बोलकर कानूनी पचड़े में फंसे गुरुकुल कांगड़ी के पूर्व सहायक अधिष्ठाता नवनीत परमार

हरिद्वार।हाल ही में एक न्यूज़ पोर्टल पर उत्तराखंड में होने वाले निकाय के चुनाव को लेकर राजा कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बारे में नवनीत परमार पूर्व सहायक अधिष्ठाता के द्वारा झूठ ,मनगढ़ंत अपमानजनक शब्दों का प्रयोग तहसील रुड़की क्षेत्र में बयान देकर वायरल करने का आरोप लगाते हुए हरिद्वार के अरुण भदोरिया एडवोकेट ने नवनीत परमार को कानूनी नोटिस भेजा है ,उक्त नोटिस में नोटिस प्राप्ति के तीन दिन के अंदर-अंदर दिए गए बयान और शब्दों का खंडन करते हुए राजा कुंवर प्रणवसिंह चैंपियन से माफी मांगते हुए और भविष्य में पुनरावृत्ति न होने की बाबत लिखित में देना और क्षति पूर्ति के रूप में 5 करोड रुपए हर जाने के रूप में मांग करते हुए नोटिस भेजा गया है ,कानूनी नोटिस में नवनीत परमार पर यह बयान देने का आरोप लगाया गया है कि उनके द्वारा कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को हवाई सा मोटा ,यह कुछ भी बोलता है, इसका क्या भरोसा ,जनता दल में चला गया था ,धन की व्यवस्था नहीं हो पाई आदि शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया गया और उक्त बयान को देख, सुनकर उन्हें अपमानजनक और आमर्यादित शब्द मानते हुए अपनी भावनाओं को आघात पहुंचाना बताया है अपने नोटिस में अरुण भदोरिया एडवोकेट ने हरिद्वार जनपद के लंढौरा रियासत के राजा कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के बारे में बताया कि उनके चार बार लगातार विधायक रहे हैं राजा साहब की धर्मपत्नी रानी देवयानी जो की लगातार तीन बार से जिला पंचायत सदस्य रही है राजा साहब के पिता महाराजा कुंवर नरेंद्र सिंह सन 1985 में विधायक रहे हैं उनके दादा स्वर्गीय राजा बलवंत सिंह सन 1937 में विधायक विधान परिषद रहे हैं और राजा कुंवर प्रणव सिंह के द्वारा अनेकों गरीब लड़कियों की शादी करते रहे हैं, हमेशा बिना किसी भेदभाव के आम जनता का हर प्रकार से ख्याल रखते हैं, राजा साहब को तीन बार मंत्री का दर्जा व राष्ट्रीय हैवीवेट चैंपियन होना बताया है इतने लंबे समय तक लगातार विधायक और मंत्री का दर्ज होने के बावजूद किसी भी प्रकार का कोई घोटाला कोई गबन कोई भी ऐसा आरोप नहीं लगा। राजा कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन वह उनके परिवार के सभी सदस्यों की देश में नहीं बल्कि पूरे विश्व में मान प्रतिष्ठा व उनके बुजुर्गों का सम्मान है राजा साहब के पुत्र कुंवर दिव्य प्रताप सिंह ने शूटिंग प्रतियोगिता में विश्व चैंपियन बनकर देश का नाम ऊंचा किया है इन कारणों से अपनी भावनाओं को राजा कुमार प्रणवसिंह के साथ जुड़े होना अरुण भदोरिया एडवोकेट ने अपने नोटिस में बताया है और उनके द्वारा नोटिस में यह भी बताया गया की नवनीत परमार द्वारा दिए गए सार्वजनिक क्षेत्र में झूठ मनगढ़ंत व अपमानजनक शब्दों का प्रयोग करके जानबूझकर राजा साहब की उपलब्धियां को भी जानने के बावजूद घिनौना बयान दिया है जिस कारण अपनी भावनाओं को ठेस पहुंचाना व दुख व क्षति पहुंचना बताया है नवनीत परमार को जिम्मेदार मानते हुए कानूनी नोटिस भेजा गया हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!