विधायक उमेश कुमार ने रोड शो कर कि मिशन 2024 की शुरुआत
– हरिद्वार के ज्वालापुर पहुंचे खानपुर से निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने मिशन 2024 की शुरुआत की। इस मौके पर विधायक उमेश कुमार ने यहां एक बैंकेट हॉल में एक सभा को भी संबोधित किया जिसके बाद उन्होंने ज्वालापुर के व्यस्त बाजार में जुलूस निकाला। निर्दलीय विधायक उमेश कुमार ने कहा कि हरिद्वार की जनता समस्याओं से इस कदर त्रस्त है कि जनता अब परिवर्तन चाहती है। इस मौके पर उन्होंने भ्रष्टाचार को विकास में बड़ी बाधा बताते हुए स्थानीय विधायकों और सांसद को आड़े हाथों लिया। ज्वालापुर बाजार में रोड शो के दौरान व्यापारियों ने विधायक उमेश कुमार का जोरदार स्वागत किया।